महोबा। होली पब्लिक स्कूल परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्कूली बच्चाें का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। छतरपुर से आई चिकित्सकाें की टीम ने बच्चाें का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें खानपान और स्वस्थ रहने के तरीके बताए।
शनिवार को लंदन से लौटे डॉ. सुनील शर्मा, सायमा, मशीर सहित चार सदस्यीय चिकित्सीय टीम ने स्कूल के बच्चाें का स्वास्थ्य परीक्षण किया। अभिभावक बच्चाें के साथ सुबह 9 बजे से ही स्कूल जा पहुंचे।अपराह्न 1 बजे तक टीम ने 10 वर्ष तक के बच्चाें का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
इस अवसर पर डॉ. सुनील शर्मा ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। उनका स्वस्थ रहना जरूरी है। बच्चाें को ज्यादा ठंडा पानी नहीं देना चाहिए। स्कूल से आने के बाद बच्चाें का पानी से मुंह धोना चाहिए। सुबह शाम आंखें ठंडे पानी से धोना जरूरी हैं। टीवी देखते समय दूरी बनाए रखना चाहिए। स्कूल के प्रबंधक माशूक अली ने आए हुए अतिथियाें के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर शबीना इकबाल, प्रियंका उपाध्याय, नाजिश, पूजा नायक सहित कई टीचर मौजूद रहीं।
शिविर आयोजित कर दिलाया नशामुक्ति का संकल्प
खन्ना (महोबा)। कस्बे के एक विद्यालय में नशामुक्ति को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय मद्य निषेध समाजोत्थान कार्यालय इलाहाबाद के अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि हमारी संस्था नशा मुक्ति पर विशेष जोर दे रही है। कहा कि गांव-गांव जाकर नशा छोड़ने के लिए ग्रामीणाें को जागरूक किया जा रहा है। उन्हाेंने नशे से होने वाले नुकसान के बावत भी ग्रामीणाें को जानकारी दी। बताया कि नशा करने से कैंसर, किडनी और पेट की तमाम बीमारियां बढ़ जाती हैं।
महोबा। होली पब्लिक स्कूल परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्कूली बच्चाें का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। छतरपुर से आई चिकित्सकाें की टीम ने बच्चाें का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें खानपान और स्वस्थ रहने के तरीके बताए।
शनिवार को लंदन से लौटे डॉ. सुनील शर्मा, सायमा, मशीर सहित चार सदस्यीय चिकित्सीय टीम ने स्कूल के बच्चाें का स्वास्थ्य परीक्षण किया। अभिभावक बच्चाें के साथ सुबह 9 बजे से ही स्कूल जा पहुंचे।अपराह्न 1 बजे तक टीम ने 10 वर्ष तक के बच्चाें का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
इस अवसर पर डॉ. सुनील शर्मा ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। उनका स्वस्थ रहना जरूरी है। बच्चाें को ज्यादा ठंडा पानी नहीं देना चाहिए। स्कूल से आने के बाद बच्चाें का पानी से मुंह धोना चाहिए। सुबह शाम आंखें ठंडे पानी से धोना जरूरी हैं। टीवी देखते समय दूरी बनाए रखना चाहिए। स्कूल के प्रबंधक माशूक अली ने आए हुए अतिथियाें के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर शबीना इकबाल, प्रियंका उपाध्याय, नाजिश, पूजा नायक सहित कई टीचर मौजूद रहीं।
शिविर आयोजित कर दिलाया नशामुक्ति का संकल्प
खन्ना (महोबा)। कस्बे के एक विद्यालय में नशामुक्ति को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय मद्य निषेध समाजोत्थान कार्यालय इलाहाबाद के अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि हमारी संस्था नशा मुक्ति पर विशेष जोर दे रही है। कहा कि गांव-गांव जाकर नशा छोड़ने के लिए ग्रामीणाें को जागरूक किया जा रहा है। उन्हाेंने नशे से होने वाले नुकसान के बावत भी ग्रामीणाें को जानकारी दी। बताया कि नशा करने से कैंसर, किडनी और पेट की तमाम बीमारियां बढ़ जाती हैं।