18 फरवरी से शुरू 27वां अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन
रात्रिकालीन कार्यक्रमाें में कलाकार करेंगे कलाआें का प्रदर्शन
महोबा। 27वें अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन में बुंदेली कार्यक्रमाें की धूम रहेगी। सात दिन तक चलने वाले रात्रिकालीन कार्यक्रमाें में दूरदराज से आए कलाकार रासलीला, सोलोवादन, ख्याल सहित कई कलाआें का प्रदर्शन करेंगे।
किशोर मंच के तत्वावधान में 27वां अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन 18 फरवरी से 24 फरवरी तक संपन्न होगा। सम्मेलन का उद्घाटन सपा जिलाध्यक्ष शोभालाल यादव 18 फरवरी को करेंगे। पहले दिन रासलीला में दिव्य आरती और चंदा लीला का मंचन, 19 फरवरी को शास्त्रीय संगीत में पं. जगप्रसाद तिवारी द्वारा सोलोवादन और बांदा के बाबूलाल वर्मा द्रुपद गायन प्रस्तुत करेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ की विमला सोनी ख्याल गायन के अलावा संध्या राठौर और पंकज तिवारी युगल कथक नृत्य पेश करेंगे। 20 फरवरी को बुंदेली और ब्रज के लोकगीत और बुंदेली नृत्याें की प्रस्तुति और रघुवीर यादव मऊरानीपुर और लालिता प्रसाद तिवारी पनवाड़ी के बीच जवाबी कार्यक्रम हाेंगे। मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद महोबा अध्यक्ष पुष्पा अनुरागी हाेंगी।
21 फरवरी को सुगम संगीत में सीमा पटवा दतिय और सम्राट जालंधर नाटक का मंचन किया जाएगा। इस दिन कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी मुख्य अतिथि होंगेे। 22 फरवरी को विष्णुरात चतुर्वेदी और पं. जगप्रसाद तिवारी आध्यात्म कृष्णामृत की वर्षा करेंगे। इसके साथ ही कुंजा का भाव नाटक का मंचन होगा। 23 फरवरी को मानव धर्म उत्थान विषय पर सर्व धर्म सभा में पादरी वीएल पतरक, सरदार दिलीप सिंह, राजेश सिंह हिंदू धर्म और शहर काजी सैय्यद आफाक हुसैन व्याख्यान देंगे। मुख्य अतिथि सदर विधायक राजनारायण बुधौलिया हाेंगे। इस दिन विधायक मनिया देव सम्मान, जगनिक सम्मान, मंचालंकार, अमरेश कवि सम्मान से सम्मानित करेंगे। साथ ही प्रह्लाद चरित्र और फूलाें की होली होगी। 24 फरवरी को आल्हा गायन और उरई के कलाकार अमर आल्हा नाटक का मंचन करेंगे। मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक एसपी सिरोठिया होंगे।