राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित हुईं थी खेलकूद प्रतियोगिताएं
महोबा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्पोर्ट्स स्टेडियम महोबा में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताआें में पहला, दूसरा स्थान पाने वाले प्रतिभागियाें को सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. काजल ने शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
क्रीड़ा प्रतियोगिता में हुई बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में संदीप वर्मा प्रथम, लाखन सिंह द्वितीय और देवेंद्र कुमार तृतीय, बालिका वर्ग में साक्षी सोनी प्रथम, दीक्षा यादव द्वितीय और तृणि वर्मा तृतीय रहीं। बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में संदीप वर्मा प्रथम, मुकेश कुमार द्वितीय और रामकुमार तृतीय तो बालिका वर्ग में क्रांति राजपूत प्रथम, विता यादव द्वितीय और कीर्ति सोनी ने तीसरा स्थान पाया। बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में आलोक चौहान प्रथम, मुकेश कुमार द्वितीय और अवधेश कुमार तृतीय तो बालिका वर्ग में क्रांति राजपूत ने प्रथम, ज्ञान चौरसिया द्वितीय और ऊषा अनुरागी तृतीय रहीं। बालक वर्ग की 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में आलोक चौहान प्रथम, मुकेश कुमार द्वितीय और देवकरन तृतीय स्थान तो 5000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में विवेकानंद चौबे पहले, देवकरन दूसरे और बृजेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे। गोला फेंक में योगेंद्र यादव पहले, नाज मोहम्मद दूसरे और मुकुल प्रताप सिंह तीसरे स्थान पर रहे। ऊंची कूद प्रतियोगिता में पुष्पेंद्र यादव ने पहला, हरिओम यादव ने दूसरा और कीरत सिंह ने तीसरा स्थान पाया। डिस्कस थ्रो में नाज मोहम्मद प्रथम, योगेंद्र यादव द्वितीय और पुष्पराज सेंगर तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद में अविनाश ने पहला, हरिओम ने दूसरा स्थान पाया। रस्साकशी में कबरई की टीम विजेता रही। जबकि राजस्व विभाग की टीम उपविजेता रही। 60 फुट थ्रो में नाज मोहम्मद ने पहला और मुकुल ने दूसरा स्थान पाया। साइकिल दौड़ में ज्ञान चौरसिया के पहले और सविता गुप्ता के दूसरे स्थान पर आने पर उन्हें टीशर्ट से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। वालीबाल प्रतियोगिता में भी प्रतिभागियाें ने दमखम दिखाया। इसी तरह अन्य विजयी प्रतिभागियाें को भी सम्मानित किया गया।