पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
अजनर (महोबा)। विकासखंड जैतपुर के टिकरिया पूर्व माध्यमिक विद्यालय में टीचराें के नदारद रहने से गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण नहीं हो सका।
शनिवार सुबह दो दर्जन से अधिक बच्चे स्कूल पहुंच गए। प्रधानपति और ग्रामीण भी पहुंच गए। लेकिन प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक के न आने से विद्यालय में ताला लटका रहा। ग्रामीणाें की सूचना पर
एसडीएम ने लेखपाल और कानूनगो को मौके पर भेजा। टीचर नदारद मिले। सुबह 11 बजे राजस्व लेखपाल के लौटने के बाद टीचर विद्यालय पहुंचे। कार्रवाई से बचने केलिए टीचरों ने तिरंगा उल्टा ही फहरा दिया और न नीचे फूल बिखेर दिए। इसता ग्रामीणाें ने कड़ा विरोध किया। ग्रामीणों ने दोषी टीचरों पर कार्रवाई की मांग की । ब्यूरो
अजनर (महोबा)। विकासखंड जैतपुर के टिकरिया पूर्व माध्यमिक विद्यालय में टीचराें के नदारद रहने से गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण नहीं हो सका।
शनिवार सुबह दो दर्जन से अधिक बच्चे स्कूल पहुंच गए। प्रधानपति और ग्रामीण भी पहुंच गए। लेकिन प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक के न आने से विद्यालय में ताला लटका रहा। ग्रामीणाें की सूचना पर
एसडीएम ने लेखपाल और कानूनगो को मौके पर भेजा। टीचर नदारद मिले। सुबह 11 बजे राजस्व लेखपाल के लौटने के बाद टीचर विद्यालय पहुंचे। कार्रवाई से बचने केलिए टीचरों ने तिरंगा उल्टा ही फहरा दिया और न नीचे फूल बिखेर दिए। इसता ग्रामीणाें ने कड़ा विरोध किया। ग्रामीणों ने दोषी टीचरों पर कार्रवाई की मांग की । ब्यूरो