कबरई (महोबा)। केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के विवादित बयान पर भाजपाइयों का गुस्सा नहीं थम रहा है। भाजपाइयों ने बैठक कर बिना किसी सुबूत भाजपा और संघ परिवार पर आतंकवाद को शह देने का आरोप लगाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री से इस्तीफा देने की पुरजोर मांग की।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा बयान में हिंदू आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल किए जाने से भाजपाइयाें में काफी गुस्सा है। शुक्रवार को कसबे के शिशु ज्ञान मंदिर में हुई बैठक मेें भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपालदत्त पांडेय ने कहा भाजपा और आरआरएस के खिलाफ बिना किसी ठोस प्रमाण के शिंदे की बयानबाजी उनकी राजनैतिक संकीर्णता को दर्शाती है। उन्हाेंने कहा मायावती के अलावा अन्य किसी भी नेता ने शिंदे के बयान का विरोध नहीं किया। रामबालक पांडेय ने कहा कांग्रेस सरकार का सभी नेता लामबंद होकर जमकर विरोध करेंगे। जिलाध्यक्ष चक्रपाणि त्रिपाठी ने भी गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की। बैठक मेें भुवन पांडेय, मयंक तिवारी, नवीन महाराज, महेश नाना, मंगल सिंह, दिलीप पांडेय, पवन त्रिपाठी, अनंतराम शुक्ला, सूरज उपाध्याय और रामकेश आदि मौजूद रहे।