पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
महोबा। छानीकला गांव में सिद्धबाबा क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांचक लीग मुकाबले में लिलवाही की टीम ने एक विकेट से छानी की टीम को हरा दिया।
शुक्रवार को लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा नेता नरेंद्र मिश्रा ने किया। उद्घाटन मैच छानी और लिलवाही टीमों के बीच खेला गया। लिलवाही की टीम ने टॉस जीत कर प्रतिद्वंदी छानी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। छानी की टीम ने दीपक के 35 और बाबू पाठक के 20 रन की बदौलत ऑलआउट होकर 110 रन बनाए। लिलवाही की टीम के पट्टू ने 35 और कैलाश ने 35 रन बनाकर मुकाबला रोमांचक बना दिया। अंतिम विकेट और अंतिम गेंद पर लिलवाही की टीम ने एक रन लेकर मैच एक विकेट से जीत लिया। मुन्ना महाराज, अरुण सक्सेना, करीम पठान, कौशल किशोर, सोनू सिंह और लल्ली सिंह आदि मौजूद रहे। अंपायरिंग मानवेंद्र और श्यामू ने की। ब्यूरो
महोबा। छानीकला गांव में सिद्धबाबा क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांचक लीग मुकाबले में लिलवाही की टीम ने एक विकेट से छानी की टीम को हरा दिया।
शुक्रवार को लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा नेता नरेंद्र मिश्रा ने किया। उद्घाटन मैच छानी और लिलवाही टीमों के बीच खेला गया। लिलवाही की टीम ने टॉस जीत कर प्रतिद्वंदी छानी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। छानी की टीम ने दीपक के 35 और बाबू पाठक के 20 रन की बदौलत ऑलआउट होकर 110 रन बनाए। लिलवाही की टीम के पट्टू ने 35 और कैलाश ने 35 रन बनाकर मुकाबला रोमांचक बना दिया। अंतिम विकेट और अंतिम गेंद पर लिलवाही की टीम ने एक रन लेकर मैच एक विकेट से जीत लिया। मुन्ना महाराज, अरुण सक्सेना, करीम पठान, कौशल किशोर, सोनू सिंह और लल्ली सिंह आदि मौजूद रहे। अंपायरिंग मानवेंद्र और श्यामू ने की। ब्यूरो