महोबा। इलाहाबाद यूपी गामीण बैंक महोबा के क्षेत्रीय प्रबंधक डीके द्विवेदी ने कहा बेरोजगार डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण का लाभ उठाकर अपना व्यवसाय स्थापित कर सकते हैं। डेयरी फार्मिंग जीविका का महत्वपूर्ण आधार बन सकता है।
श्री द्विवेदी गुरुवार को ऑल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित छह दिवसीय डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्हाेंने कहा डेयरी फार्मिंग का व्यवसाय अपनाकर प्रशिक्षार्थी दूसराें के लिए प्रेरणास्रोत बन सकते हैं। कहा जिले में दुग्ध व्यवसाय के लिए अपार संभावनाएं हैं। इसे अपनाकर बेरोजगार जीवन खुशहाल बना सकते हैं। इससे उनका आर्थिक मजबूती का रास्ता खुलेगा। कार्यक्रम में पशु चिकित्सा अधिकारी जीके कटियार ने गाय भैंसाें की प्रजातियां, देखरेख और उनके आहार की जानकारी दी। वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक रामसरन प्रजापति ने दुग्ध उत्पादाें के निर्माण और मशीनाें द्वारा दुग्ध परीक्षण के तरीके बताए। निदेशक हरनारायण मिश्र ने किसानाें को क्षेत्र में जाकर आरसेटी की स्थापना और इसके उद्देश्याें के बारे में ग्रामीणाें को जानकारी देने की सलाह दी। कार्यक्रम में डेयरी विभाग के जीएमएस संतोष पाठक, अनूप कुमार सहित तमाम प्रशिक्षार्थी मौजूद रहे।