महोबा। किसानों को अन्ना पशुओं की समस्या से निजात दिलाने और गोवंश के बेहतर रख-रखाव के लिए जैतपुर विकासखंड में ग्राम बघौरा के 2500 एकड़ के जंगल को आदर्श गौशाला में परिवर्तित करने के लिए जिलाधिकारी सहदेव द्वारा जनसहयोग से जिले में अनूठी पहल शुरू की गई है। इस कार्य में समाजसेवी, प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधि, व्यवसायी, व्यापारी व ग्राम प्रधान तन-मन-धन से सहयोग कर रहे है। रविवार को डीएम ने गोशाला का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए।
गौरतलब है कि शासन द्वारा गोशाला के लिए 30 लाख रुपये उपलब्ध कराए गए हैं, जबकि बघौरा गोशाला का क्षेत्रफल बड़ा होने के चलते इसकी बाउंड्री, तारबाड़ी का खर्चा लगभग एक करोड़ आंका गया है। अन्ना पशुओं के बेहतर रखरखाव के लिए डीएम ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का एक दिन का वेतन लेकर बाउंड्री निर्माण का कार्य शुरू करा दिया है। किसानों की समस्या दूर करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा लिए गए संकल्प में लोगों का बेहतर सहयोग मिल रहा है।
जिलाधिकारी के इस अनोखे एवं पुनीत कार्य के लिए डीएवी के पूर्व प्राचार्य व समाजसेवी शिवकुमार गोस्वामी ने अपनी एक माह की पेंशन लगभग 40 हजार रुपये इस गौशाला महायज्ञ में दान देते हुए सभी प्रबुद्धजनों से इस महायज्ञ में अंशदान कर जिला-प्रशासन की मदद करने की अपील की है। वहीं क्रेशर व्यवसायी रामकिशोर सिंह ने 50 हजार रुपये गौशाला निर्माण के लिए दाम किए है। रविवार को डीएम ने गौशाला निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा दान स्वरूप दी गई धनराशि का एक-एक पैसा जनपद के किसानों को अन्ना जानवरों से निजात दिलाने के लिए खर्च किया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी एवं बेईमानी पाए जाने पर संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति को माफ नहीं किया जाएगा।
जनसहयोग से 2500 एकड़ भूमि में बन रही आदर्श गोशाला
- डीएम ने बघौरा स्थित गौशाला निर्माण का लिया जायजा
- समाजसेवी व व्यापारी दान स्वरूप दे रहे धनराशि