भैंस चराते समय पैर फिसलने से हुई घटना, तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीम
संवाद न्यूज एजेंसी
पुरंदरपुर(महराजगंज)। खालिकगढ़ के टोला बसहवा निवासी चार बच्चे (एक किशोरी, एक बालिका और दो बालक) शुक्रवार दोपहर भैंस चराने रोहिनी नदी के किनारे गए थे। पैर फिसलने के कारण ये सभी रोहिनी नदी में गिर गए। शोर सुनकर वहां मौजूद गांव के दो युवक नदी में कूद गए और बालिका व बालक को बाहर निकाल लाए। दो की तलाश की जा रही है। सूचना पर एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और तलाश में जुट गई।
खालिकगढ़ की पिंकी (14), महिमा (11), कौशल (10), अमरजीत (10) घर से भैंस लेकर रोहिन नदी के किनारे चराने गए थे। किनारे से पैर फिसलने के बाद चारों नदी में गिर गए। शोर सुनकर गांव के लोग आ गए। इसी बीच आशीष और मुकेश नदी में कूद गए। दोनों ने महिमा एवं अमरजीत को सुरक्षित बचा लिया गया। पुरंदरपुर थाने के उप निरीक्षक रोहित कुमार सिंह ने बताया कि महिमा और अमरजीत को सुरक्षित निकाल लिया गया। पिंकी और कौशल की तलाश की जा रही है।