महराजगंज। अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। हादसों में गंभीर रूप से घायल लोगों को रेफर किया गया है।
निचलौल प्रतिनिधि के अनुसार सिसवा कस्बे के गोपाल नगर मुहल्ला निवासी दवा व्यवसायी कन्हैया मद्धेशिया (42) शुक्रवार की देर रात घर से निचलौल स्थित अपने ससुराल जाने के लिए बाइक से निकले थे। वह निचलौल-सिसवा मुख्य मार्ग पर स्थित गिलासी देवी इंटर कॉलेज के पास पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रही किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। इस हादसे में कन्हैया सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने 108 नंबर डॉयल कर एंबुलेंस बुलाया और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल भेजवाया। जहां नाजुक हालत देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल व वहां से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां भी स्थिति में सुधार न होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां शनिवार की सुबह इलाज के दौरान कन्हैया की मौत हो गई। बाइक चालक हेलमेट नहीं पहने थे। इस संबंध में कोठीभार थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। फरेंदा प्रतिनिधि के अनुसार शनिवार की सुबह छह बजे के करीब फरेंदा कस्बे के उत्तरी बाईपास पर गोरखपुर से नेपाल जा रही टैंकर समाने से आ रही ट्रक से टकरा गई। जिसमें ट्रक में सवार एकला लुबिंनी नेपाल निवासी तुलसीराम (28) व उमाशंकर (22) निवासी लुबिंनी नेपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के कारण दोनों काफी देर तक उसी में फंसे रहे। लोगो की मदद से दोनो घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गए। जहां पर तुलसीराम का पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस व लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया था। थानाध्यक्ष आशुतोष सिह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।गांगी बाजार प्रतिनिधि के अनुसार पनियरा थाना क्षेत्र के नसीराबाद रतनपुरवा निवासी संतू प्रसाद (40) फरेंदा क्षेत्र के परसिया बुजुर्ग पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अनुदेशक के पद पर तैनात थे। वह शुक्रवार की रात में गोरखपुर जिले के पिपराइच कस्बे में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। जहां से लौटते समय मोहद्दीपुर के पास सड़क पार करते समय बाइक की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। संतू की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उनका रो-रोकर बुर हाल है।
महराजगंज। अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। हादसों में गंभीर रूप से घायल लोगों को रेफर किया गया है।
निचलौल प्रतिनिधि के अनुसार सिसवा कस्बे के गोपाल नगर मुहल्ला निवासी दवा व्यवसायी कन्हैया मद्धेशिया (42) शुक्रवार की देर रात घर से निचलौल स्थित अपने ससुराल जाने के लिए बाइक से निकले थे। वह निचलौल-सिसवा मुख्य मार्ग पर स्थित गिलासी देवी इंटर कॉलेज के पास पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रही किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। इस हादसे में कन्हैया सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने 108 नंबर डॉयल कर एंबुलेंस बुलाया और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल भेजवाया। जहां नाजुक हालत देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल व वहां से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां भी स्थिति में सुधार न होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां शनिवार की सुबह इलाज के दौरान कन्हैया की मौत हो गई। बाइक चालक हेलमेट नहीं पहने थे। इस संबंध में कोठीभार थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। फरेंदा प्रतिनिधि के अनुसार शनिवार की सुबह छह बजे के करीब फरेंदा कस्बे के उत्तरी बाईपास पर गोरखपुर से नेपाल जा रही टैंकर समाने से आ रही ट्रक से टकरा गई। जिसमें ट्रक में सवार एकला लुबिंनी नेपाल निवासी तुलसीराम (28) व उमाशंकर (22) निवासी लुबिंनी नेपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के कारण दोनों काफी देर तक उसी में फंसे रहे। लोगो की मदद से दोनो घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गए। जहां पर तुलसीराम का पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस व लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया था। थानाध्यक्ष आशुतोष सिह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।गांगी बाजार प्रतिनिधि के अनुसार पनियरा थाना क्षेत्र के नसीराबाद रतनपुरवा निवासी संतू प्रसाद (40) फरेंदा क्षेत्र के परसिया बुजुर्ग पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अनुदेशक के पद पर तैनात थे। वह शुक्रवार की रात में गोरखपुर जिले के पिपराइच कस्बे में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। जहां से लौटते समय मोहद्दीपुर के पास सड़क पार करते समय बाइक की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। संतू की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उनका रो-रोकर बुर हाल है।