पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
दो किशोरों को नेपाल पुलिस को सौंपा
सोनौली। नेपाल सीमा से पगडंडी से होकर भारत में प्रवेश करते समय दो किशोरों को एसएसबी और एक सामाजिक संस्था के लोगों ने मंगलवार को नेपाल की बेलहिया पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह हरियाणा एक मुर्गी फार्म में काम करने के लिए जा रहे थे। बाल अधिकार प्रभारी सोनौली अखिलेश यादव ने बताया कि दो किशोर नेपाल से भारत की तरफ आ रहे थे। उन्हें रोककर पूछताछ की गई तो पता चला कि दोनों नेपाल के रहने वाले हैं। उनको नेपाल की पुलिस बेलहिया के सुपुर्द कर दिया गया।
---------------
लाभार्थियों को मिली दुर्घटना बीमा की रकम
निचलौल। तहसील परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत लाभार्थियों के बीच एक लाख पच्चीस हजार रुपये का चेक दिया गया। नायब तहसीलदार रवि कुमार सिंह ने बताया मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के पात्र तीन लाभार्थियों के बीच चेक का वितरण किया गया है। चेक वितरण के दौरान डीगही गांव निवासी पुष्पा चौरसिया व रासमणि चौरसिया तथा प्रवेश चौरसिया को एक लाख पच्चीस हजार रुपये की चेक दिया गया।