अंमित दिन पर्चा दाखिले में दिखाया दमखम
महराजगंज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को जिले में सभी पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 772, प्रधान पद के लिए 7525 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 6858 ने नामांकन दाखिल किए गए।
प्रभारी अधिकारी (सूचना) रत्नेश सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह आठ बजे से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया बृहस्पतिवार की देर शाम संपन्न हो गई। जिले में प्रधान के 882 पदों के लिए कुल 7525, ग्राम पंचायत सदस्य के 11282 पदों के सापेक्ष 15272 नामांकन पत्र दाखिल हुए। क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1166 पदों के सापेक्ष 6858 तथा जिला पंचायत सदस्य के 47 पदों के लिए कुल 772 नामांकन दाखिल हुए।
जिला पंचायत के 47 सीटों के सापेक्ष दो दिनों में प्रत्याशियों ने निर्धारित चार कक्षों में नामांकन पत्र दाखिल किया। अपर उप जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष संख्या 18 में सदर, परतावल एवं पनियरा के 12 सीटों के सापेक्ष कुल 168 प्रत्याशियों, अपर उप जिलाधिकारी के कक्ष संख्या 33 में बृजमनगंज, फरेंदा और धानी ब्लॉक के नौ सीटों के सापेक्ष 170 प्रत्याशियों, उप जिलाधिकारी सदर न्यायालय के कक्ष संख्या 25 में मिठौरा, घुघली व सिसवां के 12 वार्डों के 174 प्रत्याशियों तथा अपर जिलाधिकारी न्यायिक के कक्ष संख्या 40 में निचलौल, नौतनवां व लक्ष्मीपुर ब्लॉक के 14 वार्डों के 260 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।