पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
गुंडा एक्ट, जिला बदर के लिए मांगी पत्रावली
पंचायत चुनाव की बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने संवेदनशील केंद्रों कोे चिह्नित करने का दिया निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
महराजगंज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी व बेहतर ढंग से कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता में है। यह सभी के सहयोग से ही संभव है। ऐसे में समय रहते ही तैयारियों को पूरा कर लिया जाए तो सभी को सहूलियत होगी। जिम्मेदार अराजकता फैलाने वालों पर गुंडा एक्ट व जिला बदर की कार्रवाई करने के लिए पत्रावली प्रस्तुत करें। एसडीएम व सीओ संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस केंद्रों की सूची तैयार करते हुए शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
ये बातें जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने मंगलवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित निर्वाचन कार्य से जुड़े जिम्मेदारों की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि वाहनों व कर्मियों की आवश्यकता का आंकलन करते हुए सारी तैयारियों को पूरा कर लिया जाए। मतदान के दिन मतदान प्रारंभ होने से लेकर समाप्ति तक वीडियोग्राफी कराई जाएगी, इसकी तैयारी पूरी कर ली जाएं। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि जिम्मेदार निर्वाचन में व्यवधान एवं अशांति उत्पन्न करने वाले असामाजिक व्यक्तियों को सूचीबद्ध करके उनके विरुद्ध समुचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी जिम्मेदारों को पुलिस की आवश्यकता हो तत्काल सूचित किया जाए। इस दौरान सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल, एडीएम कुंजबिहारी अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार, सभी एसडीएम व निर्वाचन कार्य से जुड़े जिम्मेदार मौजूद रहे।
--------------
आचार संहिता का कड़ाई से कराएं पालन
डीएम ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के लिए नामित किए गए जिम्मेदार उसका पालन कड़ाई से कराना सुनिश्चित करें। सार्वजनिक स्थानों पर लाइसेंसी असलहों के साथ खुले प्रदर्शन पर अंकुश तथा काफिलों पर रोक लगाई जाए। वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए और शांतिभंग आदि के मामलों में निरोधात्मक कार्रवाई की जाए।