उच्चीकृत होंगे राजकीय माध्यमिक विद्यालय
22 राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
माध्यमिक शिक्षा विभाग से मांगा गया विवरण
संवाद न्यूज एजेंसी
महराजगंज। जिले में संचालित 22 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। शासन ने इन विद्यालयों को उच्चीकृत करने की योजना बनाई है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने निर्धारित प्रारूप पर जानकारी मांगी है।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत जिले में हाईस्कूल स्तर के कुल 22 विद्यालय हैं। इन्हें खोलने का उद्देश्य था कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से शिक्षा मिल सके। अब इन विद्यालयों के विद्यार्थियों को इंटर तक की शिक्षा देने के उद्देश्य से विद्यालयों को उच्चीकृत करते हुए इंटर तक पढ़ाई की व्यवस्था बनाई गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को उच्चीकृत करने के लिए अपर राज्य परियोजना निदेशक की ओर से जानकारी मांगी गई है।
उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों की सूचना भेजी जानी है उसमें उन विद्यालयों का नाम, यू-डायस कोड, ब्लॉक का नाम, निकटतम राजकीय इंटर कॉलेज तथा उसकी दूरी एवं निकटतम अनुदानित इंटर कॉलेज व उसकी दूरी का विवरण उपलब्ध कराना है।