पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
परतावल। श्यामदेउरवा के टोला डाढ़ी में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला जलकर मर गई। उसके पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया है।
लक्ष्मीपुर जरवलिया गांव निवासी ढुनमुन की लड़की विंद्रावती (25) की शादी श्यामदेउरवा थाना के टोला डाढ़ी गांव निवासी कमलेश से हुई थी। बताया जाता है कि विंद्रावती के ससुराल के लोग दहेज से संतुष्ट नहीं थे और विंद्रावती को प्रताड़ित करते थे। इस मामले में लकड़ी के पिता ने उसके ससुराल पक्ष के खिलाफ आठ माह पहले केस भी दर्ज कराया था। कुछ दिन पहले विंद्रावती का उसके पति कमलेश से विवाद हो गया था। उसके बाद विंद्रावती घुड़घुड़वा निवासी अपने बुआ के घर चली गई थी। सोमवार को उसका पति मनाकर लाया था। लेकिन रात में दोनों के बीच फिर विवाद हो गया। मंगलवार को सुबह विंद्रावती की शरीर में आग लग गई। उसकी चीख सुनकर आसपास के लोगों ने आग बुझाई लेकिन कुछ समय बाद उसने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि घटना के समय घर के लोग खेत में काम करने गए थे। ढुनमुन की तहरीर पर श्यामदेउरवा पुलिस ने पति कमेलश, ससुर बाबूराम, देवर शैलेष व सास विंद्रावती के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
परतावल। श्यामदेउरवा के टोला डाढ़ी में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला जलकर मर गई। उसके पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया है।
लक्ष्मीपुर जरवलिया गांव निवासी ढुनमुन की लड़की विंद्रावती (25) की शादी श्यामदेउरवा थाना के टोला डाढ़ी गांव निवासी कमलेश से हुई थी। बताया जाता है कि विंद्रावती के ससुराल के लोग दहेज से संतुष्ट नहीं थे और विंद्रावती को प्रताड़ित करते थे। इस मामले में लकड़ी के पिता ने उसके ससुराल पक्ष के खिलाफ आठ माह पहले केस भी दर्ज कराया था। कुछ दिन पहले विंद्रावती का उसके पति कमलेश से विवाद हो गया था। उसके बाद विंद्रावती घुड़घुड़वा निवासी अपने बुआ के घर चली गई थी। सोमवार को उसका पति मनाकर लाया था। लेकिन रात में दोनों के बीच फिर विवाद हो गया। मंगलवार को सुबह विंद्रावती की शरीर में आग लग गई। उसकी चीख सुनकर आसपास के लोगों ने आग बुझाई लेकिन कुछ समय बाद उसने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि घटना के समय घर के लोग खेत में काम करने गए थे। ढुनमुन की तहरीर पर श्यामदेउरवा पुलिस ने पति कमेलश, ससुर बाबूराम, देवर शैलेष व सास विंद्रावती के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।