महराजगंज। बीएसए ने शुक्रवार को सदर और पनियरा ब्लॉक के छह परिषदीय प्राथमिक और पांच प्राइवेट स्कूलों का निरीक्षण किया। परिषदीय स्कूलों में तीन शिक्षकों के गैरहाजिर रहने पर एक दिन का वेतन काटने तथा प्रेरक की अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही बिना मान्यता के चल रहे चार विद्यालयों को तत्काल बंद करा दिया।
बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने निरीक्षण करने उच्च प्राथमिक विद्यालय खेमपिपरा पहुंचे तो प्रधानाध्यापक राजेन्द्र कुमार वर्मा और सहायक अध्यापक मांगेश्वर गौतम का उपस्थिति पंजिका में अवकाश पत्र लगा था। पत्र व्यवहार पंजिका मांगने पर सहायक अध्यापक ने बताया कि आलमारी में बंद है। इस पर बीएसए ने दोनों अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय खेमपिपरा में प्रेरक मंशा मद्धेशिया कई दिनों से अनुपस्थित पाई गईं। बीएसए ने उनसे दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। यहां बच्चाें की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया।
प्राथमिक विद्यालय मुड़िला तिवारी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोहरौना तिवारी और प्राथमिक विद्यालय सौहरौना तिवारी में सभी शिक्षक उपस्थित मिले लेकिन नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति कम पाई गई। इस पर नामांकन बढ़ाने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति से संपर्क करने तथा शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय टेढ़वा जड़ार में प्रधानाध्यापक संदेश पटेल बिना अवकाश पत्र लगाए अनुपस्थित पाए गए। इसके साथ ही नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण भी नहीं हुआ था। इस पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।
इसके अलावा बीएसए ने बिना मान्यता के चल रहे चार विद्यालयों ज्ञानदीप शिक्षा निकेतन सोहरौना तिवारी, कुमार दास स्कूल जड़ार, एसएच पब्लिक स्कूल लेविंग क्रासिंग अगया पुल, जेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लेबिन क्रासिंग अगया पुल को तत्काल बंद करा दिया। पुन: स्कूल चलाने पर एक लाख रुपये जुर्माना लगाने की चेतावनी दी।
महराजगंज। बीएसए ने शुक्रवार को सदर और पनियरा ब्लॉक के छह परिषदीय प्राथमिक और पांच प्राइवेट स्कूलों का निरीक्षण किया। परिषदीय स्कूलों में तीन शिक्षकों के गैरहाजिर रहने पर एक दिन का वेतन काटने तथा प्रेरक की अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही बिना मान्यता के चल रहे चार विद्यालयों को तत्काल बंद करा दिया।
बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने निरीक्षण करने उच्च प्राथमिक विद्यालय खेमपिपरा पहुंचे तो प्रधानाध्यापक राजेन्द्र कुमार वर्मा और सहायक अध्यापक मांगेश्वर गौतम का उपस्थिति पंजिका में अवकाश पत्र लगा था। पत्र व्यवहार पंजिका मांगने पर सहायक अध्यापक ने बताया कि आलमारी में बंद है। इस पर बीएसए ने दोनों अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय खेमपिपरा में प्रेरक मंशा मद्धेशिया कई दिनों से अनुपस्थित पाई गईं। बीएसए ने उनसे दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। यहां बच्चाें की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया।
प्राथमिक विद्यालय मुड़िला तिवारी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोहरौना तिवारी और प्राथमिक विद्यालय सौहरौना तिवारी में सभी शिक्षक उपस्थित मिले लेकिन नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति कम पाई गई। इस पर नामांकन बढ़ाने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति से संपर्क करने तथा शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय टेढ़वा जड़ार में प्रधानाध्यापक संदेश पटेल बिना अवकाश पत्र लगाए अनुपस्थित पाए गए। इसके साथ ही नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण भी नहीं हुआ था। इस पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।
इसके अलावा बीएसए ने बिना मान्यता के चल रहे चार विद्यालयों ज्ञानदीप शिक्षा निकेतन सोहरौना तिवारी, कुमार दास स्कूल जड़ार, एसएच पब्लिक स्कूल लेविंग क्रासिंग अगया पुल, जेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लेबिन क्रासिंग अगया पुल को तत्काल बंद करा दिया। पुन: स्कूल चलाने पर एक लाख रुपये जुर्माना लगाने की चेतावनी दी।