पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
महराजगंज। पकड़ी सिसवा में सोमवार देर शाम मामूली विवाद में हुई मारपीट में माता-पिता और उसके दो बेटे घायल हो गए। सभी को जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
घुघली थाना क्षेत्र के पकड़ी सिसवा निवासी गोविन्दर सोमवार देर शाम घर के बरामदे में पढ़ रहा था। आरोप है कि बगलगीर मेवा तेज आवाज में मोबाइल से गाना सुन रहा था। यह देख गोविन्दर का भाई शत्रुघ्न पहुंचा और मेवा से मोबाइल बंद को कहा। इसे लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। आवाज सुनकर दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग जुट गए। आरोप है कि मेवा पक्ष के लोगों ने लाठी, डंडे से रामकृपाल (60), उसकी पत्नी निर्मला देवी (50) बेटे सुशील (28) और शत्रुघ्न (16) को पीटकर घायल कर दिया। हमलावरों ने घर में रखी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी।
रामकृपाल ने इस संबंध में मेवा, पितामह, मंजित, कैलाश और शिवमंगल के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
महराजगंज। पकड़ी सिसवा में सोमवार देर शाम मामूली विवाद में हुई मारपीट में माता-पिता और उसके दो बेटे घायल हो गए। सभी को जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
घुघली थाना क्षेत्र के पकड़ी सिसवा निवासी गोविन्दर सोमवार देर शाम घर के बरामदे में पढ़ रहा था। आरोप है कि बगलगीर मेवा तेज आवाज में मोबाइल से गाना सुन रहा था। यह देख गोविन्दर का भाई शत्रुघ्न पहुंचा और मेवा से मोबाइल बंद को कहा। इसे लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। आवाज सुनकर दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग जुट गए। आरोप है कि मेवा पक्ष के लोगों ने लाठी, डंडे से रामकृपाल (60), उसकी पत्नी निर्मला देवी (50) बेटे सुशील (28) और शत्रुघ्न (16) को पीटकर घायल कर दिया। हमलावरों ने घर में रखी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी।
रामकृपाल ने इस संबंध में मेवा, पितामह, मंजित, कैलाश और शिवमंगल के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।