बृजमनगंज। बीडीओ राजनाथ प्रसाद पर भ्रष्टाचार का आरोप मढ़कर शाहाबाद के प्रधान प्रतिनिधि राकेश जायसवाल मंगलवार से आमरण अनशन पर बैठ गए। बुधवार को जिला पंचायत राज अधिकारी मौके पर पहुंचे और एक सप्ताह के भीतर जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद डीपीआरओ ने जायसवाल को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार से आमरण अनशन पर बैठे थे। उनकी मांग है कि बीडीओ के खिलाफ जांच कराई जाए। बीडीओ जांच को प्रभावित न कर सकें लिहाजा उनका ट्रांसफर कर दिया जाए। मनरेगा की फाइल तुरंत स्वीकृत कराकर आईडी जारी की जाए। इंदिरा आवास योजना के लाभार्थियों की सूची तत्काल जिले को भेजी जाए। उनका आरोप था कि मनरेगा के तहत बीडीओ साढे़ छह प्रतिशत कमीशन की डिमांड करते हैं। योजनाओं के क्रियान्वयन में ग्राम पंचायतों के साथ सौतेला व्यवहार करते हैं। उनके रहते क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हो गया है।
इस बाबत डीपीआरओ प्रभाकर का कहना है कि उनकी ओर से जांच कर एक सप्ताह में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। इस दौरान मामले की छानबीन कर ली जाएगी।
बृजमनगंज। बीडीओ राजनाथ प्रसाद पर भ्रष्टाचार का आरोप मढ़कर शाहाबाद के प्रधान प्रतिनिधि राकेश जायसवाल मंगलवार से आमरण अनशन पर बैठ गए। बुधवार को जिला पंचायत राज अधिकारी मौके पर पहुंचे और एक सप्ताह के भीतर जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद डीपीआरओ ने जायसवाल को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार से आमरण अनशन पर बैठे थे। उनकी मांग है कि बीडीओ के खिलाफ जांच कराई जाए। बीडीओ जांच को प्रभावित न कर सकें लिहाजा उनका ट्रांसफर कर दिया जाए। मनरेगा की फाइल तुरंत स्वीकृत कराकर आईडी जारी की जाए। इंदिरा आवास योजना के लाभार्थियों की सूची तत्काल जिले को भेजी जाए। उनका आरोप था कि मनरेगा के तहत बीडीओ साढे़ छह प्रतिशत कमीशन की डिमांड करते हैं। योजनाओं के क्रियान्वयन में ग्राम पंचायतों के साथ सौतेला व्यवहार करते हैं। उनके रहते क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हो गया है।
इस बाबत डीपीआरओ प्रभाकर का कहना है कि उनकी ओर से जांच कर एक सप्ताह में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। इस दौरान मामले की छानबीन कर ली जाएगी।