in road accident two died.
सड़क हादसों में बाइक सवार दो की मौत
ललितपुर। जिले के दो स्थानों पर बुधवार को हुईं सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। मसौरा बैरियर के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे युवक की जान चली गई। इसके अलावा बछलापुर चौराहा पर स्कूली बस ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे किसान की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शहर कोतवाली के ग्राम मसौराखुर्द निवासी विशाल (18) पुत्र महेश बुधवार की दोपहर में भोपाल से आए रिश्तेदार को लेकर रेलवे स्टेशन से बाइक से लौट रहा था। मसौरा बैरियर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रिश्तेदार को मामूली चोटें आईं और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी मिलने पर 108 एंबुलेंस उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले गई, जहां उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वह दो भाइयों में छोटा था और दसवीं में पढ़ता था। इसके अलावा टैक्सी चलाकर घर में आर्थिक सहयोग भी करता था।
दूसरी घटना थाना पाली अंतर्गत ग्राम बछलापुर चौराहा की है। थाना जाखलौन के ग्राम बरखेड़ा निवासी अभयराम (35) पुत्र तुलईं अपने साथी जीतू बरार के साथ बाइक से बुधवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे ग्राम बछलापुर होते हुए बिरधा ब्लॉक में बुवाई के लिए बीज लेने के लिए जा रहा था। बछलापुर चौराहा के पास विद्यार्थियों को पाली स्थित स्कूल छोड़कर ललितपुर की ओर लौट रही बस अचानक सामने आ गई। यह देख बाइक सवार ने सड़क के किनारे से उसने बच निकलने का प्रयास किया, लेकिन वह बस की चपेट में आ गई। बस बाइक को अपने साथ घसीटती ले गई। इससे बाइक सवार अभयराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी जीतू बरार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी मिलने पर थाना पाली पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया और शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभयराम के दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं।