ललितपुर। गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइंस पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम के दौरान पूरे प्रांगण में राष्ट्रीयता आ अद्भुत नजारा दिखा। पुलिस बल द्वारा पुलिस अधीक्षक को मान प्रणाम के उपरांत जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान दोनों अफसरों ने जनपदवासियों से साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की। साथ ही वर्ष 2012 में उत्कृष्ठ करने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। पुलिस लाइंस में सर्वप्रथम परेड की नौ टोलियां रंग बिरंगी ड्रेस में मैदान में आईं, जिनके आगे बैंड बाजों पर मार्च पास की ध्वनि गूंज रही थी। उसके साथ बाइक दस्ता, वायरलेस विभाग का वाहन, अग्निशमन विभाग का वाहन, बज्र वाहन परेड की शोभा बढ़ा रहे थे। प्रथम कमांडर सीओ नाराहट संजय कुमार ने आकर थर्ड कमांड जलील अहमद से परेड का चार्ज लिया। द्वितीय कमांडर जटाशंकर राव प्रतिसार निरीक्षक उनके साथ रहे। परेड ने पुलिस बल प्रमुख एसपी जितेंद्र प्रताप सिंह को मान प्रणाम किया। इसके बाद मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रणवीर प्रसाद ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के साथ ही अग्निशमन सेवा ने राष्ट्रीय सैल्यूट के साथ पानी की बौछारों से जल तिरंगा का शानदार प्रदर्शन किया, जिसे देख समूचा ग्राउंड तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। साथ ही, बैंड बाजों की धुन ने वहां मौजूद लोगों के मन में देश प्रेम की भावना का संचार कर दिया। देश भक्ति के वातावरण में परेड के द्वारा राष्ट्रीय सैल्यूट प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी ने परेड का निरीक्षण किया। टोली नंबर एक में आर्म्स पुलिस, दो में पुलिस आफिस, तीन में सिविल पुलिस, चार में 33वीं वाहिनी, पांच में महिला थानाध्यक्ष रचना राजपूत, टोली नंबर छह में वर्णी जैन इंटर कालेज के एनसीसी कैडेट्स शामिल थे। इसके बाद बैंड मेजर शिशुपाल सिंह 33 वीं वाहिनी टोली चल रही थी। बाइक की टोली में एसआई आरआर गौतम, सुभाष यादव, वरुण प्रताप सिंह, मानसिंह पाल, रामऔतार एवं ऋषभ कुमार, वायरलेस जीप में आरएसआई रघुनंदन लाल, चंद्रशेखर, देवेंद्र कुमार व चालक ओपी शर्मा, फायर सर्विस के वाहन में एफएसओ रामदास निराला, फायरमेन प्रहलाद, प्रवीण व चालक सूर्यभान, निरीक्षण वाहन में एचसीएमटी के भारत भूषण नायक, जल तिरंगा टीम में रामदास वर्मा, शालिक राम, धनीराम, अनिल कुमार, रामप्रकाश, पीटीआई में भूपसिंह, सुनील चौहान, जयराम, प्रकाश पाल व माता प्रसाद एवं रंगोली टीम में महिला कांस्टेबिल राजकुमारी, आयशा खातून, किरन, संगीता वर्मा, रानी, आरती, पूर्वा, श्वेता, सरोज, आरती, अंकिता, अर्चना, सुप्रिया, हर्षिता, शीला एव शीटू ने सहभागिता जताई। परेड निरीक्षण के उपरांत तीन बार हर्ष फायरिंग की गई। सभी टोलियों को प्रथम कमांडर द्वारा सलामी मंच से गुजारा गया। इस मौके पर वर्ष 2012 में उत्कृष्ठ कार्यों के लिए जिलाधिकारी ने गिरार थानाध्यक्ष बलजीत सिंह को पंजाब नेशनल बैंक शाखा में डकैती के अनावरण में के लिए, महिला थानाध्यक्ष रचना राजपूत को महिलाओं के 186 प्रकरण निपटाने तथा आपसी मतभेद के चलते टूटे परिवारों के बीच सामंजस्य बनाने के लिए, बानपुर थानाध्यक्ष शमीम खान को चोरियों के खुलासे, यातायात प्रभारी नीरज दीक्षित को यातायात व्यवस्थाओं, कोतवाली प्रभारी उदयभान सिंह, उपनिरीक्षक सुभाषचंद्र, शमशाद अहमद, मानसिंह पाल को चोरियों के खुलासों, प्रतिसार निरीक्षक जटाशंकर राव को व्यवस्थापक, अनिल रावत को सांस्कृतिक आयोजन व मोहन को कार्यक्रम प्रबंधन के लिए पुरस्कृत किया। पुलिस अधीक्षक ने परेड में शामिल पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस का संकल्प ग्रहण कराया। संचालन रेडिया शाखा के अनिल कुमार रावत ने किया। इस मौके पुलिस लाइंस प्रांगण में मनमोहक प्रस्तुतियों के लिए विभिन्न स्कूलों के बच्चों एवं उन्हें प्रशिक्षण देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया, जिनमें दिदौरा स्कूल के विद्यार्थियों को व्यायाम की प्रस्तुति में प्रथम, एसडीएस को देशभक्ति की प्रस्तुतियों के लिए द्वितीय, नगरपालिका बालिका इंटर कालेज को सरस्वती वंदना की शानदार प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया।
ललितपुर। गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइंस पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम के दौरान पूरे प्रांगण में राष्ट्रीयता आ अद्भुत नजारा दिखा। पुलिस बल द्वारा पुलिस अधीक्षक को मान प्रणाम के उपरांत जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान दोनों अफसरों ने जनपदवासियों से साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की। साथ ही वर्ष 2012 में उत्कृष्ठ करने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
विज्ञापन
पुलिस लाइंस में सर्वप्रथम परेड की नौ टोलियां रंग बिरंगी ड्रेस में मैदान में आईं, जिनके आगे बैंड बाजों पर मार्च पास की ध्वनि गूंज रही थी। उसके साथ बाइक दस्ता, वायरलेस विभाग का वाहन, अग्निशमन विभाग का वाहन, बज्र वाहन परेड की शोभा बढ़ा रहे थे। प्रथम कमांडर सीओ नाराहट संजय कुमार ने आकर थर्ड कमांड जलील अहमद से परेड का चार्ज लिया। द्वितीय कमांडर जटाशंकर राव प्रतिसार निरीक्षक उनके साथ रहे। परेड ने पुलिस बल प्रमुख एसपी जितेंद्र प्रताप सिंह को मान प्रणाम किया। इसके बाद मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रणवीर प्रसाद ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के साथ ही अग्निशमन सेवा ने राष्ट्रीय सैल्यूट के साथ पानी की बौछारों से जल तिरंगा का शानदार प्रदर्शन किया, जिसे देख समूचा ग्राउंड तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। साथ ही, बैंड बाजों की धुन ने वहां मौजूद लोगों के मन में देश प्रेम की भावना का संचार कर दिया। देश भक्ति के वातावरण में परेड के द्वारा राष्ट्रीय सैल्यूट प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी ने परेड का निरीक्षण किया। टोली नंबर एक में आर्म्स पुलिस, दो में पुलिस आफिस, तीन में सिविल पुलिस, चार में 33वीं वाहिनी, पांच में महिला थानाध्यक्ष रचना राजपूत, टोली नंबर छह में वर्णी जैन इंटर कालेज के एनसीसी कैडेट्स शामिल थे। इसके बाद बैंड मेजर शिशुपाल सिंह 33 वीं वाहिनी टोली चल रही थी। बाइक की टोली में एसआई आरआर गौतम, सुभाष यादव, वरुण प्रताप सिंह, मानसिंह पाल, रामऔतार एवं ऋषभ कुमार, वायरलेस जीप में आरएसआई रघुनंदन लाल, चंद्रशेखर, देवेंद्र कुमार व चालक ओपी शर्मा, फायर सर्विस के वाहन में एफएसओ रामदास निराला, फायरमेन प्रहलाद, प्रवीण व चालक सूर्यभान, निरीक्षण वाहन में एचसीएमटी के भारत भूषण नायक, जल तिरंगा टीम में रामदास वर्मा, शालिक राम, धनीराम, अनिल कुमार, रामप्रकाश, पीटीआई में भूपसिंह, सुनील चौहान, जयराम, प्रकाश पाल व माता प्रसाद एवं रंगोली टीम में महिला कांस्टेबिल राजकुमारी, आयशा खातून, किरन, संगीता वर्मा, रानी, आरती, पूर्वा, श्वेता, सरोज, आरती, अंकिता, अर्चना, सुप्रिया, हर्षिता, शीला एव शीटू ने सहभागिता जताई। परेड निरीक्षण के उपरांत तीन बार हर्ष फायरिंग की गई। सभी टोलियों को प्रथम कमांडर द्वारा सलामी मंच से गुजारा गया। इस मौके पर वर्ष 2012 में उत्कृष्ठ कार्यों के लिए जिलाधिकारी ने गिरार थानाध्यक्ष बलजीत सिंह को पंजाब नेशनल बैंक शाखा में डकैती के अनावरण में के लिए, महिला थानाध्यक्ष रचना राजपूत को महिलाओं के 186 प्रकरण निपटाने तथा आपसी मतभेद के चलते टूटे परिवारों के बीच सामंजस्य बनाने के लिए, बानपुर थानाध्यक्ष शमीम खान को चोरियों के खुलासे, यातायात प्रभारी नीरज दीक्षित को यातायात व्यवस्थाओं, कोतवाली प्रभारी उदयभान सिंह, उपनिरीक्षक सुभाषचंद्र, शमशाद अहमद, मानसिंह पाल को चोरियों के खुलासों, प्रतिसार निरीक्षक जटाशंकर राव को व्यवस्थापक, अनिल रावत को सांस्कृतिक आयोजन व मोहन को कार्यक्रम प्रबंधन के लिए पुरस्कृत किया। पुलिस अधीक्षक ने परेड में शामिल पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस का संकल्प ग्रहण कराया। संचालन रेडिया शाखा के अनिल कुमार रावत ने किया।
इस मौके पुलिस लाइंस प्रांगण में मनमोहक प्रस्तुतियों के लिए विभिन्न स्कूलों के बच्चों एवं उन्हें प्रशिक्षण देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया, जिनमें दिदौरा स्कूल के विद्यार्थियों को व्यायाम की प्रस्तुति में प्रथम, एसडीएस को देशभक्ति की प्रस्तुतियों के लिए द्वितीय, नगरपालिका बालिका इंटर कालेज को सरस्वती वंदना की शानदार प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।