{"_id":"25-29397","slug":"Lalitpur-29397-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"गैंगरेप पीड़िता की संदिग्धावस्था में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गैंगरेप पीड़िता की संदिग्धावस्था में मौत
Lalitpur
Updated Mon, 28 Jan 2013 05:30 AM IST
ललितपुर। थाना गिरार अंतर्गत ग्राम सेमरखेड़ा निवासी गैंगरेप की शिकार नाबालिग लड़की की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के दौरान मृत्यु का कारण स्पष्ट न हो पाने के कारण चिकित्सकों ने बिसरा सुरक्षित करा लिया है।
ग्राम सेमरखेड़ा निवासी सोलह वर्षीय किशोरी गत पहली जनवरी को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थी। अभिभावकों ने गांव के दो लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार व अपहरण के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कराया था। गिरार पुलिस ने चार दिन बाद कथित अपहृता को बरामद करके परिजनों के सुपुर्द कर दिया था, वहीं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। इधर, किशोरी के परिजनों का कहना है कि शुक्रवार को उनकी लड़की ने सिरदर्द की बात कही, जिसका स्थानीय स्तर पर उसका उपचार कराया गया, लेकिन उसे कोई राहत नहीं मिली। शनिवार को हालत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मड़ावरा के चिकित्सकों ने घटना को संदिग्ध मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। रविवार को मुख्यालय स्थित शव विच्छेदन गृह में पोस्टमार्टम किया गया। सूत्रों का कहना है कि पोस्टमार्टम के दौरान मृत्यु का कारण स्पष्ट न हो पाने की वजह से बिसरा सुरक्षित करा लिया गया है, उधर इस घटनाक्रम को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।
ललितपुर। थाना गिरार अंतर्गत ग्राम सेमरखेड़ा निवासी गैंगरेप की शिकार नाबालिग लड़की की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के दौरान मृत्यु का कारण स्पष्ट न हो पाने के कारण चिकित्सकों ने बिसरा सुरक्षित करा लिया है।
ग्राम सेमरखेड़ा निवासी सोलह वर्षीय किशोरी गत पहली जनवरी को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थी। अभिभावकों ने गांव के दो लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार व अपहरण के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कराया था। गिरार पुलिस ने चार दिन बाद कथित अपहृता को बरामद करके परिजनों के सुपुर्द कर दिया था, वहीं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। इधर, किशोरी के परिजनों का कहना है कि शुक्रवार को उनकी लड़की ने सिरदर्द की बात कही, जिसका स्थानीय स्तर पर उसका उपचार कराया गया, लेकिन उसे कोई राहत नहीं मिली। शनिवार को हालत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मड़ावरा के चिकित्सकों ने घटना को संदिग्ध मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। रविवार को मुख्यालय स्थित शव विच्छेदन गृह में पोस्टमार्टम किया गया। सूत्रों का कहना है कि पोस्टमार्टम के दौरान मृत्यु का कारण स्पष्ट न हो पाने की वजह से बिसरा सुरक्षित करा लिया गया है, उधर इस घटनाक्रम को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।