पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ललितपुर। स्वर्गीय मुख्तार अहमद की स्मृति में जेटीसी मैदान पर आयोजित टीवीएस कप अखिल भारतीय हाकी टूर्नामेंट के पांचवें दिन सेमी फाइनल मैच खेले गए। इंदौर ने जहां रामपुर को पराजित किया तो वहीं दिल्ली की टीम ने शिमला को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दर्शकों ने दोनों मैचों में शानदार हाकी का लुत्फ उठाया।
पहला सेमी फाइनल दिल्ली और शिमला के बीच खेला गया। दिल्ली की टीम ने शुरू से ही गेंद पर नियंत्रण के साथ खेल प्रारंभ किया। दस मिनट बाद दिल्ली ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए शिमला पर ताबड़तोड़ हमले बोले। अठारहवें मिनट में दिल्ली के अशोक ने शानदार मैदानी गोल किया। बाइसवें मिनट में प्रशांत ने भी कई खिलाड़ियों को चकमा देते हुए गेंद गोल पोस्ट में पहुंचा दी। पहले हाफ में दिल्ली की टीम 2-0 से आगे रही। दूसरे हाफ में दिल्ली के दीपक व अनंत ने क्रमश: छियालीसवें व तिरसठवें मिनट में गोल करके टीम को 4-0 से जीत दिला दी। दूसरे सेमी फाइनल का मुकाबला रोचक रहा। इंदौर व रामपुर के खिलाड़ियों ने एक दूसरे के ऊपर हावी होने की कोशिश की। इस दौरान इंदौर के लेफ्ट आउट आलोक ने कई खिलाड़ियों को छकाते हुए मैदानी गोल किया। शोएब ने चौबीसवें व उनतीसवें मिनट में गोल करके टीम को 3-0 से खासी बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ के पैंतालीसवें मिनट में रामपुर स्पोर्ट्स हास्टल की टीम के अरुण ने शानदार गोल करके बढ़त को कुछ कम कर दिया। लेकिन, पलटवार करते हुए इंदौर के नितिश कुमार ने एक गोल करके स्कोर 4-1 कर दिया। इस तरह दिल्ली और इंदौर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गईं। मैच से पूर्व ललितपुर सदर विधायक रमेश कुशवाहा, पूर्व विधायक गरौठा डमडम व्यास, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप चौबे, अजय तिवारी नीलू, सप्पू बबेले, विजय जैन आदि मौजूद रहे।
ललितपुर। स्वर्गीय मुख्तार अहमद की स्मृति में जेटीसी मैदान पर आयोजित टीवीएस कप अखिल भारतीय हाकी टूर्नामेंट के पांचवें दिन सेमी फाइनल मैच खेले गए। इंदौर ने जहां रामपुर को पराजित किया तो वहीं दिल्ली की टीम ने शिमला को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दर्शकों ने दोनों मैचों में शानदार हाकी का लुत्फ उठाया।
पहला सेमी फाइनल दिल्ली और शिमला के बीच खेला गया। दिल्ली की टीम ने शुरू से ही गेंद पर नियंत्रण के साथ खेल प्रारंभ किया। दस मिनट बाद दिल्ली ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए शिमला पर ताबड़तोड़ हमले बोले। अठारहवें मिनट में दिल्ली के अशोक ने शानदार मैदानी गोल किया। बाइसवें मिनट में प्रशांत ने भी कई खिलाड़ियों को चकमा देते हुए गेंद गोल पोस्ट में पहुंचा दी। पहले हाफ में दिल्ली की टीम 2-0 से आगे रही। दूसरे हाफ में दिल्ली के दीपक व अनंत ने क्रमश: छियालीसवें व तिरसठवें मिनट में गोल करके टीम को 4-0 से जीत दिला दी। दूसरे सेमी फाइनल का मुकाबला रोचक रहा। इंदौर व रामपुर के खिलाड़ियों ने एक दूसरे के ऊपर हावी होने की कोशिश की। इस दौरान इंदौर के लेफ्ट आउट आलोक ने कई खिलाड़ियों को छकाते हुए मैदानी गोल किया। शोएब ने चौबीसवें व उनतीसवें मिनट में गोल करके टीम को 3-0 से खासी बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ के पैंतालीसवें मिनट में रामपुर स्पोर्ट्स हास्टल की टीम के अरुण ने शानदार गोल करके बढ़त को कुछ कम कर दिया। लेकिन, पलटवार करते हुए इंदौर के नितिश कुमार ने एक गोल करके स्कोर 4-1 कर दिया। इस तरह दिल्ली और इंदौर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गईं। मैच से पूर्व ललितपुर सदर विधायक रमेश कुशवाहा, पूर्व विधायक गरौठा डमडम व्यास, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप चौबे, अजय तिवारी नीलू, सप्पू बबेले, विजय जैन आदि मौजूद रहे।