ललितपुर। जिला मुस्लिम एसोसिएशन के तत्वाधान में इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मुहम्मद साहब का जन्मदिवस उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जनपद भर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सुबह स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई, इसके उपरांत मरीजों को फल वितरण किया गया। इसके बाद जुलूस गोविंदनगर से आजादचौक पहुंचा, जहां मुस्लिम अंजुमन सदर असलम कुरैशी के नेतृत्व में हजारों की संख्या में लोग जुलूस की शक्ल में बाबा सदनशाह की दरगाह पहुंचे, जहां मगरिव की नमाज अता की गई। नमाज के बाद जुलूस मुहल्ला घुसयाना जामा मस्जिद पहुंचा, यहां पर ईशा की नमाज अता की गई। यहां से जुलूस कस्साब मंडी, पानी की टंकी, घंटाघर, सावरकर चौक, तालाबपुरा होता हुआ इमाम चौक पर संपन्न हुआ। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। मंसूरी समाज, राइन समाज व कुरैश समाज द्वारा जुलूस मार्ग पर पंडाल लगाकर जुलूस का स्वागत किया गया। प्रमुख स्थानों पर द्वार एवं मुहम्मद साहब की आकर्षक झांकियां सजाई गईं। जुलूस के आगे-आगे अखाड़ों के नौजवान हैरतअंगेज कारनामे दिखाते हुए चल रहे थे। ऊंटों पर नौबत बजती हुई चल रहीं थी। अश्वों पर सवार शहर के इमाम साहबान हरे झंडे फहराते हुए चल रहे थे। जुलूस में गुलाम गौस खां की प्रसिद्घ तोप कड़क बिजली विशेष रूप से आकर्षणका केंद्र रही। मंसूरी समाज द्वारा सावरकर चौक पर मुस्लिम धर्म की नीतियों, शिक्षाओं एवं मुहम्मद साहब की हदीसों को हिंदी में रूपांतरित करके प्रस्तुत किया गया। जुलूस में बुजुर्ग, नौजवान व बच्चे इस्लाम धर्म से संबंधित सबसे प्यारा नवी हमारा, आंख का तारा नवी हमारा, सबसे बेहतर नवी हमारा आदि नारे लगाते आगे बढ़ रहे थे। जुलूस को सदर अंजुमन असलम कुरैशी, शहर पेश इमाम हाजी अब्दुल अलीम, हाजी अब्दुल मजीद ठेकेदार, मुसाहिब अली, बाबू बदरूद्दीन कुरैशी, मुहम्मद जलील, गुलाम मुहम्मद गामा, सरफराज खान, अजीज कुरैशी एडवोकेट, इंजीनियर हबीब उल्ला, सपा नेता नवाब बख्श, अरसान बख्श, हाजी जियाउद्दीन, दाऊद खां मास्टर, मुवीन शबनम, इशरत उल्ला कुरैशी, साबिर अली, इस्लामुद्दीन कुरैशी, कमरुद्दीन कप्तान, जामा मस्जिद कमेटी सदर वहीद बाबू जी, हाजी अलीम अनीस मंसूरी, हमीद मंसूरी, शब्बीर मंसूरी, अजीज मंसूरी, नबाव कुरैशी, अब्दुल सईम, मौलाना उवेद रज़ा, इकबाल बेग़, इकराम खां, खलील हुसैन, अब्दुल नासिर मंसूरी, अहमद खां दरोगा, शाहिद आलम, असगर खजांची, पूर्व पार्षद खालिद, वहीद, करीम असर, जहीर ललितपुरी, मुहम्मद बसीम, अबरार अली, हाजी अनीस, मुहम्मद खान, मुन्ना मिस्त्री, रसीद पठान, याकूब कूरी, शाकिर पठान, साबिर मिस्त्री, अफजुल रहमान, रियाज, लियाकत अली, इशरत अली, नदीम, इस्माइल रेडीमेड, शब्बीर ठेकेदार, कदीर कमानी, हाजी हनीफ आदि संचालित कर रहे थे।
ललितपुर। जिला मुस्लिम एसोसिएशन के तत्वाधान में इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मुहम्मद साहब का जन्मदिवस उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जनपद भर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
विज्ञापन
सुबह स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई, इसके उपरांत मरीजों को फल वितरण किया गया। इसके बाद जुलूस गोविंदनगर से आजादचौक पहुंचा, जहां मुस्लिम अंजुमन सदर असलम कुरैशी के नेतृत्व में हजारों की संख्या में लोग जुलूस की शक्ल में बाबा सदनशाह की दरगाह पहुंचे, जहां मगरिव की नमाज अता की गई। नमाज के बाद जुलूस मुहल्ला घुसयाना जामा मस्जिद पहुंचा, यहां पर ईशा की नमाज अता की गई। यहां से जुलूस कस्साब मंडी, पानी की टंकी, घंटाघर, सावरकर चौक, तालाबपुरा होता हुआ इमाम चौक पर संपन्न हुआ। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। मंसूरी समाज, राइन समाज व कुरैश समाज द्वारा जुलूस मार्ग पर पंडाल लगाकर जुलूस का स्वागत किया गया। प्रमुख स्थानों पर द्वार एवं मुहम्मद साहब की आकर्षक झांकियां सजाई गईं। जुलूस के आगे-आगे अखाड़ों के नौजवान हैरतअंगेज कारनामे दिखाते हुए चल रहे थे। ऊंटों पर नौबत बजती हुई चल रहीं थी। अश्वों पर सवार शहर के इमाम साहबान हरे झंडे फहराते हुए चल रहे थे। जुलूस में गुलाम गौस खां की प्रसिद्घ तोप कड़क बिजली विशेष रूप से आकर्षणका केंद्र रही। मंसूरी समाज द्वारा सावरकर चौक पर मुस्लिम धर्म की नीतियों, शिक्षाओं एवं मुहम्मद साहब की हदीसों को हिंदी में रूपांतरित करके प्रस्तुत किया गया। जुलूस में बुजुर्ग, नौजवान व बच्चे इस्लाम धर्म से संबंधित सबसे प्यारा नवी हमारा, आंख का तारा नवी हमारा, सबसे बेहतर नवी हमारा आदि नारे लगाते आगे बढ़ रहे थे। जुलूस को सदर अंजुमन असलम कुरैशी, शहर पेश इमाम हाजी अब्दुल अलीम, हाजी अब्दुल मजीद ठेकेदार, मुसाहिब अली, बाबू बदरूद्दीन कुरैशी, मुहम्मद जलील, गुलाम मुहम्मद गामा, सरफराज खान, अजीज कुरैशी एडवोकेट, इंजीनियर हबीब उल्ला, सपा नेता नवाब बख्श, अरसान बख्श, हाजी जियाउद्दीन, दाऊद खां मास्टर, मुवीन शबनम, इशरत उल्ला कुरैशी, साबिर अली, इस्लामुद्दीन कुरैशी, कमरुद्दीन कप्तान, जामा मस्जिद कमेटी सदर वहीद बाबू जी, हाजी अलीम अनीस मंसूरी, हमीद मंसूरी, शब्बीर मंसूरी, अजीज मंसूरी, नबाव कुरैशी, अब्दुल सईम, मौलाना उवेद रज़ा, इकबाल बेग़, इकराम खां, खलील हुसैन, अब्दुल नासिर मंसूरी, अहमद खां दरोगा, शाहिद आलम, असगर खजांची, पूर्व पार्षद खालिद, वहीद, करीम असर, जहीर ललितपुरी, मुहम्मद बसीम, अबरार अली, हाजी अनीस, मुहम्मद खान, मुन्ना मिस्त्री, रसीद पठान, याकूब कूरी, शाकिर पठान, साबिर मिस्त्री, अफजुल रहमान, रियाज, लियाकत अली, इशरत अली, नदीम, इस्माइल रेडीमेड, शब्बीर ठेकेदार, कदीर कमानी, हाजी हनीफ आदि संचालित कर रहे थे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।