ललितपुर। जिले के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान करने के उद्देश्य से जिला विज्ञान क्लब ने एक लिखित परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसमें सफल अभ्यर्थियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ से दस स्थान तक पुरस्कार देने के साथ ही सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
यूपी बोर्ड, सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक अथवा उससे अधिक प्रतिशत से उत्तीर्ण करने वाले छात्र छात्राओं को जिला विज्ञान क्लब ने पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया है। जनपद में पहली बार लिखित परीक्षा एक फरवरी को राजकीय इंटर कालेज ललितपुर में आयोजित की जा रही है। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक अमित शुक्ला ने इकतीस जनवरी तक छात्र -छात्राओं से पंजीकरण कराने को कहा है। प्रथम पुरस्कार में पांच हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार में तीन हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार में दो हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा चालीस सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। पुरस्कार वितरण दो फरवरी को राजकीय इंटर कालेज ललितपुर के हाल में होगा।
आविष्कारकों को मिलेगा अवार्ड
ललितपुर। सीमित संसाधनों में आविष्कार करने वाले व्यक्तियों को इनोवेटर सांइस अवार्ड प्रदान किया जाएगा। अभी तक जिले के वैज्ञानिकों को इस तरह के प्रोत्साहन की कोई व्यवस्था नहीं थी। इस पुरस्कार के लिए जिले के सभी मौलिक खोजकर्ताओं से 31 जनवरी तक राजकीय इंटर कालेज में विवरण मांगे गए हैं। चयनित होने पर उन्हें जिलाधिकारी अवार्ड प्रदान करेंगे।
ललितपुर। जिले के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान करने के उद्देश्य से जिला विज्ञान क्लब ने एक लिखित परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसमें सफल अभ्यर्थियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ से दस स्थान तक पुरस्कार देने के साथ ही सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
यूपी बोर्ड, सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक अथवा उससे अधिक प्रतिशत से उत्तीर्ण करने वाले छात्र छात्राओं को जिला विज्ञान क्लब ने पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया है। जनपद में पहली बार लिखित परीक्षा एक फरवरी को राजकीय इंटर कालेज ललितपुर में आयोजित की जा रही है। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक अमित शुक्ला ने इकतीस जनवरी तक छात्र -छात्राओं से पंजीकरण कराने को कहा है। प्रथम पुरस्कार में पांच हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार में तीन हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार में दो हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा चालीस सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। पुरस्कार वितरण दो फरवरी को राजकीय इंटर कालेज ललितपुर के हाल में होगा।
आविष्कारकों को मिलेगा अवार्ड
ललितपुर। सीमित संसाधनों में आविष्कार करने वाले व्यक्तियों को इनोवेटर सांइस अवार्ड प्रदान किया जाएगा। अभी तक जिले के वैज्ञानिकों को इस तरह के प्रोत्साहन की कोई व्यवस्था नहीं थी। इस पुरस्कार के लिए जिले के सभी मौलिक खोजकर्ताओं से 31 जनवरी तक राजकीय इंटर कालेज में विवरण मांगे गए हैं। चयनित होने पर उन्हें जिलाधिकारी अवार्ड प्रदान करेंगे।