ललितपुर। नगर में सक्रिय चोरों ने बृहस्पतिवार की रात सावरकर चौक से चंद कदम दूर तालाबपुरा रोड स्थित प्लाजा मार्केट में चोरी का प्रयास किया। शटर के ताले तोड़ अंदर घुसे चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़ दिए, लेकि न माल हाथ नहीं लगने पर टेंट हाउस से रेजगारी बटोर ले गए।
प्लाजा मार्केट के बेसमेंट में भी दर्जनों दुकानें हैं। बृहस्पतिवार की रात अज्ञात चोर मार्केट के पिछवाड़े सरायपुरा में लगे शटर का ताला तोड़कर मार्केट में घुस आए। किनारे पर पहली दुकान महावीर इलेक्ट्रिकल्स एवं टेंट हाउस राजेश जैन की है। चोराें ने इस दुकान के शटर में लगे दोनों ताले तोड़ दिए और शटर खोलकर मकान में खोजबीन की, लेकिन यहां कुछ और न मिलने पर लगभग दो सौ रुपये की रेजगारी बटोरकर ले गए। चोरों ने इसके दस कदम दूर स्थित कपूरचंद रसिया की कपूर क्लाथ एम्पोरियम की शटर का एक ताला तोड़ दिया। दूसरे ताले को तोड़ने का भी प्रयास किया गया, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते चोर सफल नहीं हो पाए। शुक्रवार की सुबह राजेश जैन ने शटर के ताले टूटे देखे, जिसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर सदर चौकी इंचार्ज सुभाषचंद्र, कांस्टेबल सुमित यादव आदि के साथ मौका मुआयना किया। इस दौरान राजेश जैन ने पुलिस को बताया कि दुकान में रखा कीमती सामान सुरक्षित है।