पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ललितपुर। मुख्तार अहमद की स्मृति में चल रहे टीवीएस कप हाकी टूर्नामेंट में दिल्ली व रामपुर की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई। दिल्ली ने चार तीन से मुकाबला जीता जबकि रामपुर ने एक तरफा मैच जीत लिया।
जेटीसी ग्राउंड में पहला मैच दिल्ली व लखनऊ के मध्य खेला गया। इसमें लखनऊ की टीम ने पहले हाफ में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। लखनऊ के कप्तान रिंकू ने पहला गोल किया जबकि दूसरा गोल सूरज ने किया। मैच के चौबीसवें मिनट में दिल्ली के प्रशांत ने एक गोल कर दिया। दूसरे हाफ में दिल्ली की टीम हावी रही। पैतालीसवें मिनट में अमित व छियासीलवें मिनट में राजवीर ने एक-एक गोल कर दिया। प्रशांत ने एक और गोल दागकर मुकाबला चार तीन से जीत लिया। दूसरे मैच में रामपुर हास्टल व आगरा के मध्य मैच खेला गया। रामपुर की टीम ने गोलाें की बोछार करते हुए पहले हाफ में छह गोल कर दिए। जवाब में आगरा की टीम एक गोल ही कर सकी। पहला गोल पेनाल्टी कार्नर में ऐनुल हक ने किया। लगातार दो फील्ड गोल मोनू कुमार ने किए। सुमित जायसवाल, सरफराज अली व मोनू कुमार ने एक-एक गोल करके पहले हाफ में रामपुर ने छह एक की बढ़त बना ली। मध्याह्नतर के बाद रामपुर को एक पेनाल्टी स्टोक मिला। मैच के अंतिम क्षणों में गोल कीपर ने फार्बर्ड खेलते हुए एक फील्ड गोल कर दिया। रामपुर को दो पैनाल्टी स्टोक मिले, जिसमें दूसरा मिस कर दिया। इस तरह रामपुर की टीम ने मैच 8-1 से जीत लिया।
ललितपुर। मुख्तार अहमद की स्मृति में चल रहे टीवीएस कप हाकी टूर्नामेंट में दिल्ली व रामपुर की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई। दिल्ली ने चार तीन से मुकाबला जीता जबकि रामपुर ने एक तरफा मैच जीत लिया।
जेटीसी ग्राउंड में पहला मैच दिल्ली व लखनऊ के मध्य खेला गया। इसमें लखनऊ की टीम ने पहले हाफ में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। लखनऊ के कप्तान रिंकू ने पहला गोल किया जबकि दूसरा गोल सूरज ने किया। मैच के चौबीसवें मिनट में दिल्ली के प्रशांत ने एक गोल कर दिया। दूसरे हाफ में दिल्ली की टीम हावी रही। पैतालीसवें मिनट में अमित व छियासीलवें मिनट में राजवीर ने एक-एक गोल कर दिया। प्रशांत ने एक और गोल दागकर मुकाबला चार तीन से जीत लिया। दूसरे मैच में रामपुर हास्टल व आगरा के मध्य मैच खेला गया। रामपुर की टीम ने गोलाें की बोछार करते हुए पहले हाफ में छह गोल कर दिए। जवाब में आगरा की टीम एक गोल ही कर सकी। पहला गोल पेनाल्टी कार्नर में ऐनुल हक ने किया। लगातार दो फील्ड गोल मोनू कुमार ने किए। सुमित जायसवाल, सरफराज अली व मोनू कुमार ने एक-एक गोल करके पहले हाफ में रामपुर ने छह एक की बढ़त बना ली। मध्याह्नतर के बाद रामपुर को एक पेनाल्टी स्टोक मिला। मैच के अंतिम क्षणों में गोल कीपर ने फार्बर्ड खेलते हुए एक फील्ड गोल कर दिया। रामपुर को दो पैनाल्टी स्टोक मिले, जिसमें दूसरा मिस कर दिया। इस तरह रामपुर की टीम ने मैच 8-1 से जीत लिया।