ललितपुर। बानपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कचनौंदा स्थित पुल पर पानी होने की स्थिति में निकलते समय तेज बहाव में बुलेरो बह गई। गाड़ी में सवार एक युवक ने तैरकर अपनी जान बचाई, जबकि उसका साला डूबने लगा। मौके पर पहुंची बानपुर पुलिस ने रस्सी डालकर उसे सुरक्षित निकाल लिया। हादसा रविवार की रात हुआ जबकि बुलेरो को सोमवार की सुबह पानी से बाहर निकाला जा सका।
ललितपुर निवासी नरेंद्र परमार अपने साले पुष्पेंद्र के साथ बुलेरो गाड़ी क्रमांक यूपी 94 5514 से बानपुर की ओर जा रहे थे। रविवार की रात करीब ढाई बजे जब वह कचनौंदा पुल पर पहुंचे तो रिपटे के ऊपर पानी बह रहा था। पानी के बीच से गाड़ी निकालते समय अचानक तेज बहाव के कारण बुलेरो नाले में बह गई। नरेंद्र तो गाड़ी से कूदने के बाद तैरकर किनारे पर आ गया, जबकि उसका साला तैरना नहीं जानता था, उसने जान बचाने के लिए बुलेरो का एंगिल पकड़ लिया, लेकिन वह गाड़ी के साथ डूबने लगा। संयोग से उसी समय बानपुर थानाध्यक्ष शमीम खान पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुगरवारा स्थित बैंक की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए गश्त कर रहे थे। मौके पर पहुंचकर देखा तो पुष्पेंद्र डूब रहा था। उन्होंने रस्सी फेंककर उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सोमवार की सुबह नौ बजे नाले से पानी कम होने पर बुलेरो को बाहर निकाल लिया गया। गौरतलब है कि कचनौंदा में एक नाले पर पुल बना हुआ जिस पर बरसात के सीजन में उफान आ जाता है।
ललितपुर। बानपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कचनौंदा स्थित पुल पर पानी होने की स्थिति में निकलते समय तेज बहाव में बुलेरो बह गई। गाड़ी में सवार एक युवक ने तैरकर अपनी जान बचाई, जबकि उसका साला डूबने लगा। मौके पर पहुंची बानपुर पुलिस ने रस्सी डालकर उसे सुरक्षित निकाल लिया। हादसा रविवार की रात हुआ जबकि बुलेरो को सोमवार की सुबह पानी से बाहर निकाला जा सका।
ललितपुर निवासी नरेंद्र परमार अपने साले पुष्पेंद्र के साथ बुलेरो गाड़ी क्रमांक यूपी 94 5514 से बानपुर की ओर जा रहे थे। रविवार की रात करीब ढाई बजे जब वह कचनौंदा पुल पर पहुंचे तो रिपटे के ऊपर पानी बह रहा था। पानी के बीच से गाड़ी निकालते समय अचानक तेज बहाव के कारण बुलेरो नाले में बह गई। नरेंद्र तो गाड़ी से कूदने के बाद तैरकर किनारे पर आ गया, जबकि उसका साला तैरना नहीं जानता था, उसने जान बचाने के लिए बुलेरो का एंगिल पकड़ लिया, लेकिन वह गाड़ी के साथ डूबने लगा। संयोग से उसी समय बानपुर थानाध्यक्ष शमीम खान पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुगरवारा स्थित बैंक की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए गश्त कर रहे थे। मौके पर पहुंचकर देखा तो पुष्पेंद्र डूब रहा था। उन्होंने रस्सी फेंककर उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सोमवार की सुबह नौ बजे नाले से पानी कम होने पर बुलेरो को बाहर निकाल लिया गया। गौरतलब है कि कचनौंदा में एक नाले पर पुल बना हुआ जिस पर बरसात के सीजन में उफान आ जाता है।