पूराकलां बिजली सब स्टेशन तैयार, कुछ ही दिनों में शुरू होगा संचालन
अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों को भेजी लाइन स्टाफ की डिमांड
सब स्टेशन में बनाए गए तीन फीडर, ओवरलोड से मिलेगी निजात
सवा तीन करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ सब स्टेशन स्टेशन
अमर उजाला ब्यूरो
ललितपुर। तालबेहट क्षेत्र में अब शीघ्र ही ओवरलोड की समस्या से निजात मिल जाएगी। पावर कार्पोरेशन द्वारा इस तहसील के पूराकलां क्षेत्र में एक और बिजली सब स्टेशन बनकर पूरी तरह से तैयार कर हो गया है। इससे अब कुछ ही दिनों में इसके सभी फीडरों की बिजली आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी, हालांकि यहां एक फीडर को चार्ज कर ट्रायल भी कर लिया गया है, लेकिन इस दौरान ब्रेकर व अन्य चार्जर आदि की कुछ तकनीकी समस्या के चलते इसका संचालन पूरी तरह से शुरू नहीं हो सका है। विभाग ठेकेदार के माध्यम से बाकी कमियों को दूर करवाकर इसी सप्ताह इसका संचालन शुरू करने की तैयारी में है। यह सब स्टेशन करीब सवा तीन करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है।
वर्तमान में 13 विद्युत सब स्टेशनों के माध्यम से पूरे जनपद को बिजली आपूर्ति हो रही है, जिसमें करीब एक लाख से उपभोक्ताओं के घरों, सरकारी कार्यालयों व प्रतिष्ठानों को रोशन किया जा रहा है। लेकिन लगातार बढ़ रहे नए कनेक्शनों के सापेक्ष विद्युत सब स्टेशनों पर ओवरलोड भी बढ़ता जा रहा है। वहीं, वर्तमान में उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन द्वारा जिले में हर घर को रोशन करने के उद्देश्य से शासन की सौभाग्य योजना के माध्यम चलाई जा रही है। इसमें करीब एक लाख विद्युत कनेक्शन जारी किए जाने हैं। जबकि अभी तक करीब 16 हजार से अधिक कनेक्शन उपभोक्ताओं को दिए भी जा चुके हैं। ऐसे में लगातार कनेक्शनों की संख्या बढ़ने के कारण सभी विद्युत सब सटेशनों पर लोड भी बढ़ रहा है। इसके लिए कार्पोरेशन द्वारा जनपद में सात विद्युत सब स्टेशनों का निर्माण प्रस्तावित किया गया था, जिसके तहत गत वर्ष दो सब स्टेशनों जखौरा और बानपुर सब स्टेशनों को तैयार कर बिजली आपूर्ति भी शुरू कर दी गई है। जबकि चार विद्युत सब स्टेशन निर्माणाधीन चल रहे हैं, जबकि तालबेहट क्षेत्र में एक और विद्युत सब स्टेशन पूूराकलां में बनकर तैयार हो चुका है। इसके लिए बांसी से 35 किलोमीटर लंबी 33 केवी क्षमता की विद्युत लाइन बनाकर तैयार किया गया है। इस सब स्टेशन के निर्माण में कुल करीब सवा तीन करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है। गत रोज मंगलवार को पूराकलां सब स्टेशन के एक फीडर को चार्ज कर बिजली आपूर्ति का ट्रायल भी किया गया, लेकिन इसमें चार्जर और ब्रेकर व अन्य तकनीकी कमियों के चलते इसे पूरी तरह से चार्ज कर फीडरों को बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं की जा सकी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इस सब स्टेशन की तकनीकी कमियों को शीघ्र ही दूर कराकर इसके सभी फीडरों से बिजली आपूर्ति सुचारु कराई जाएगी। वहीं, देवगढ़ फीडर के लोड को कम करने के लिए जाखलौन में भी एक विद्युत सब स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। जिसके लिए रोंड़ा से 33 केवी लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इसमें कुछ एक जगह पर रेलवे लाइन के आसपास से निकलने वाली लाइन में तकनीकी दिक्कत आ रही है, जिसे शीघ्र ही दूर कर इसके संचालन में अब भी करीब डेढ़ से दो माह का समय और लग सकता है।
तीन सब स्टेशनों के फिर से होंगे टेंडर
उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन द्वारा बनाए जा रहे तीन सब स्टेशनों नेहरुनगर, बंगरिया और मिर्चवारा विद्युत सब स्टेशनों का निर्माण करने वाली कंपनी को पूर्व में ब्लैक लिस्ट कर दिया गया था, जिसके चलते अब इन सब स्टेशनों अधूरे पड़े निर्माण को पूरा करने के लिए कार्पोरेशन द्वारा फिर से टेंडर किए जाएंगे।
पूराकलां विद्युत सब स्टेशन बनकर तैयार है, इसमें स्थापित एक फीडर को चार्ज कर ट्रायल किया जा चुका है। कुछ तकनकी कमियां है, जिसे शीघ्र ही दूर कर इसी सप्ताह सब स्टेशन से सभी फीडरों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इस सब स्टेशन के लिए लाइन स्टाफ की मांग उच्चाधिकारियों से की गई है।
शैलेंद्र कुमार कटियार, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम।