सिकंद्राबाद। नामांकन के आखिरी दिन बेहजम में जुलूस निकालने पर पुलिस ने चार चौपहिया वाहन समेत एक बाइक को सीज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका चालान भेजा है। इसके अलावा पुलिस ने सुनौरी गांव में बाइक रैली निकालने वाले पर रिपोर्ट दर्ज की है।
पंचायत चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन प्रधान पद के प्रत्याशी बीरू रस्तोगी का जुलूस निकल रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने बेहजम चौकी इंचार्ज अनिल पांडे, आरक्षी सुरेंद्र दुबे और ब्रजेश तिवारी के साथ बेहजम चौराहे पर जुलूस की घेराबंदी कर दी और चार चौपहिया वाहन व एक बाइक को सीज कर दिया।
पुलिस ने बेहजम निवासी विमल और पुष्पेंद्र, गोला निवासी सुल्तान और सलमान को गिरफ्तार कर लिया है। आचार संहिता के उल्लंघन पर पुलिस ने चारों आरोपियों को नामजद कर 30 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शांतिभंग की आशंका में उनका चालान भेजा है। इससे पहले तीन दिन पूर्व बेहजम कस्बे में पोस्टर लगाने के विवाद में भी बीरू रस्तोगी का नाम आ चुका है।
बेहजम पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर चालान भेजा था, जिसमें कई अज्ञात थे। उधर, सुनौरी गांव में भी पंचायत चुनाव के लिए बाइक रैली निकालने पर पुलिस ने 40 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस की लगातार कार्रवाई से प्रधान पद के प्रत्याशियों में हड़कंप है।
कोई भी चुनाव संबंधी जुलूस बिना अनुमति निकलेगा या एक जगह पर पांच लोग से ज्यादा जुटेंगे तो कार्रवाई होगी। शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराना पुलिस की प्राथमिकता है।
- गजेंद्र सिंह, प्रभारी कोतवाली नीमगांव
सिकंद्राबाद। नामांकन के आखिरी दिन बेहजम में जुलूस निकालने पर पुलिस ने चार चौपहिया वाहन समेत एक बाइक को सीज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका चालान भेजा है। इसके अलावा पुलिस ने सुनौरी गांव में बाइक रैली निकालने वाले पर रिपोर्ट दर्ज की है।
पंचायत चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन प्रधान पद के प्रत्याशी बीरू रस्तोगी का जुलूस निकल रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने बेहजम चौकी इंचार्ज अनिल पांडे, आरक्षी सुरेंद्र दुबे और ब्रजेश तिवारी के साथ बेहजम चौराहे पर जुलूस की घेराबंदी कर दी और चार चौपहिया वाहन व एक बाइक को सीज कर दिया।
पुलिस ने बेहजम निवासी विमल और पुष्पेंद्र, गोला निवासी सुल्तान और सलमान को गिरफ्तार कर लिया है। आचार संहिता के उल्लंघन पर पुलिस ने चारों आरोपियों को नामजद कर 30 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शांतिभंग की आशंका में उनका चालान भेजा है। इससे पहले तीन दिन पूर्व बेहजम कस्बे में पोस्टर लगाने के विवाद में भी बीरू रस्तोगी का नाम आ चुका है।
बेहजम पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर चालान भेजा था, जिसमें कई अज्ञात थे। उधर, सुनौरी गांव में भी पंचायत चुनाव के लिए बाइक रैली निकालने पर पुलिस ने 40 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस की लगातार कार्रवाई से प्रधान पद के प्रत्याशियों में हड़कंप है।
कोई भी चुनाव संबंधी जुलूस बिना अनुमति निकलेगा या एक जगह पर पांच लोग से ज्यादा जुटेंगे तो कार्रवाई होगी। शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराना पुलिस की प्राथमिकता है।
- गजेंद्र सिंह, प्रभारी कोतवाली नीमगांव