दक्षिण खीरी वन प्रभाग के मैलानी रेंज के खरहेटा बीट के गांव छेदीपुर में आदमखोर बाघिन ने एक और शख्स को देर शाम निवाला बना लिया।
पास ही के छेदीपुर गांव में रहने वाले 65 वर्षीय बाबूराम खेत में मेढ़ बांध रहे थे। इसी दौरान बाघिन ने उस पर हमला कर दिया। देर शाम तक घर न लौटने पर बाबूराम के घरवालों ने उनकी तलाश की तो उनका लहूलुहान शव खेत में पड़ा मिला। डीएफओ साउथ संजय विस्वाल ने घटना की पुष्टि की है। इससे पहले इसी इलाके में शुक्रवार देर शाम 56 वर्षीय टीकाराम को बाघिन ने हमला कर मार डाला था। 15 अगस्त को गांव सुरजनपुर कपरहा कुआं निवासी 13 वर्षीय सरस्वती की भी बाघिन ने जान ले ली थी। चार दिन में बाघिन के हमले से तीन लोगों की मौत लोगों में जबरदस्त दहशत है, साथ ही वन विभाग के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश भी फैल रहा है। डीएफओ साउथ संजय विस्वाल ने बताया कि घटना की सूचना दुधवा भेज दी गई है। रविवार को हाथियों के साथ वन विभाग की टीम पहुंचेगी और बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा जाएगा। ब्यूरो