धौरहरा। कोतवाली क्षेत्र के गांव मुराउनपुरवा निवासी एक महिला ने ईसानगर कोतवाली में तैनात एक सिपाही पर ससुर को गायब करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि सिपाही उसके ससुर को मजदूरी कराने दो साल पहले ले गया था, लेकिन अभी तक ससुर घर वापस नहीं लौटे हैं। आरोप है कि जब उसने ससुर के बारे में पूछा तो सिपाही भड़क गया और धमकी देने लगा। महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल और एडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। एडीएम ने जांच के आदेश दिए है।
गांव मुराउनपुरवा निवासी सुनीता पत्नी जमुना गौतम ने बताया कि उसके ससुर संबारी पुत्र देवी प्रसाद को ईसानगर थाने में तैनात आरक्षी शिवकुमार सिंह दो वर्ष पूर्व मजदूरी कराने के लिए अतेसुवा थाना इटौंजा जिला लखनऊ ले कर गया था। अब तक ससुर संबारी नहीं लौटा। आरोप है कि उसने कई बार सिपाही से ससुर का पता पूछा तो सिपाही ने कोई जानकारी नहीं दी उल्टा उसे ही जान माल की धमकी देते हुए भगा दिया। सुनीता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के साथ समाधान दिवस में एडीएम और एएसपी शैलेंद्र लाल व सीओ अभिषेक प्रताप से अपनी फरियाद सुनाई। मामले को गंभीरता से लेकर एडीएम अरुण कुमार सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
मामले की जांच कराई जा रही है। संबारी की गुमशुदगी कोतवाली इटौंजा में दर्ज है। ऐसी जानकारी मिली है। आरोपों की जांच के बाद कार्रवाई होगी। - अभिषेक प्रताप, सीओ धौरहरा।
धौरहरा। कोतवाली क्षेत्र के गांव मुराउनपुरवा निवासी एक महिला ने ईसानगर कोतवाली में तैनात एक सिपाही पर ससुर को गायब करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि सिपाही उसके ससुर को मजदूरी कराने दो साल पहले ले गया था, लेकिन अभी तक ससुर घर वापस नहीं लौटे हैं। आरोप है कि जब उसने ससुर के बारे में पूछा तो सिपाही भड़क गया और धमकी देने लगा। महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल और एडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। एडीएम ने जांच के आदेश दिए है।
गांव मुराउनपुरवा निवासी सुनीता पत्नी जमुना गौतम ने बताया कि उसके ससुर संबारी पुत्र देवी प्रसाद को ईसानगर थाने में तैनात आरक्षी शिवकुमार सिंह दो वर्ष पूर्व मजदूरी कराने के लिए अतेसुवा थाना इटौंजा जिला लखनऊ ले कर गया था। अब तक ससुर संबारी नहीं लौटा। आरोप है कि उसने कई बार सिपाही से ससुर का पता पूछा तो सिपाही ने कोई जानकारी नहीं दी उल्टा उसे ही जान माल की धमकी देते हुए भगा दिया। सुनीता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के साथ समाधान दिवस में एडीएम और एएसपी शैलेंद्र लाल व सीओ अभिषेक प्रताप से अपनी फरियाद सुनाई। मामले को गंभीरता से लेकर एडीएम अरुण कुमार सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
मामले की जांच कराई जा रही है। संबारी की गुमशुदगी कोतवाली इटौंजा में दर्ज है। ऐसी जानकारी मिली है। आरोपों की जांच के बाद कार्रवाई होगी। - अभिषेक प्रताप, सीओ धौरहरा।