लखीमपुर खीरी। मोहल्ला नौरंगाबाद निवासी एक डॉक्टर को फोन कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। एसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपये इनाम दिया है।
एसपी विजय ढुल ने बताया कि नौरंगाबाद निवासी डॉ. मानवेंद्र सिंह ने थाना कोतवाली सदर पर सूचना दी थी कि उनको किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर धमकी दी है और 50 लाख रुपये की मांग की है। रुपये न देने पर उनके पूरे परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। इस सूचना पर थाना कोतवाली सदर में सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू की गई, जिसके क्रम में घटना में एक व्यक्ति की संलिप्तता सामने आई, जिसकी पहचान गौरव भारती उर्फ लड्डू भइया निवासी रंपा टाकीज तानसेनगंज सीतापुर के रूप में हुई।
गौरव से घटना में प्रयोग किया गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि पूछताछ में गौरव ने अपन जुर्म कुबुल किया है। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन के लिए एसपी ने 5000 रुपये का पुरस्कार दिया है। पुलिस टीम में जेलगेट चौकी प्रभारी मनीष पाठक, हेड कांस्टेबल हेमन्त सिंह, जुबैर शेख, मनीष यादव शामिल रहे।
लखीमपुर खीरी। मोहल्ला नौरंगाबाद निवासी एक डॉक्टर को फोन कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। एसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपये इनाम दिया है।
एसपी विजय ढुल ने बताया कि नौरंगाबाद निवासी डॉ. मानवेंद्र सिंह ने थाना कोतवाली सदर पर सूचना दी थी कि उनको किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर धमकी दी है और 50 लाख रुपये की मांग की है। रुपये न देने पर उनके पूरे परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। इस सूचना पर थाना कोतवाली सदर में सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू की गई, जिसके क्रम में घटना में एक व्यक्ति की संलिप्तता सामने आई, जिसकी पहचान गौरव भारती उर्फ लड्डू भइया निवासी रंपा टाकीज तानसेनगंज सीतापुर के रूप में हुई।
गौरव से घटना में प्रयोग किया गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि पूछताछ में गौरव ने अपन जुर्म कुबुल किया है। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन के लिए एसपी ने 5000 रुपये का पुरस्कार दिया है। पुलिस टीम में जेलगेट चौकी प्रभारी मनीष पाठक, हेड कांस्टेबल हेमन्त सिंह, जुबैर शेख, मनीष यादव शामिल रहे।