पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
शास्त्री की संपत्ति 10 लाख से अधिक
अमर उजाला ब्यूरो
लखीमपुर खीरी। सपा प्रत्याशी रवि वर्मा के पास सिर्फ चार लाख रुपये की नकदी है। इसमें 50000 रुपये उनके पास है और बाकी दिल्ली और गोला के बैंकों में जमा है। तीन लाख रुपये की बीमा पालिसी है। गोला में एक पुस्तैनी मकान के अलावा दिल्ली की तारा हाउसिंग सोसायटी में एक फ्लैट है, दिल्ली में ही उनके पास 1200 वर्ग फिट का एक प्लाट भी है। उनके पास सिर्फ 2.75 एकड़ जमीन जिले में है। 2002 माडल की टाटा क्वालिश गाड़ी है। इसके साथ ही साधन सहकारी समिति अहमद नगर का 18800 रुपये का ऋण भी उन पर है। रवि वर्मा की पत्नी के दिल्ली के बैंक खाते में 96312 रुपये, गोला के बैंक में 17952 रुपये जमा है। इसके अलावा 50000-50000 रुपये की दो एफडी है। रवि वर्मा के बच्चों के नाम पर भी मामूली संपत्ति है।
उधर, शहर के मोहल्ला बहादुर नगर निवासी पोल खोल पार्टी के उम्मीदवार राम गोपाल मिश्र ने अपने पास नकदी और जेवर मिलाकर कुल दस लाख 95 हजार रुपये की संपत्ति दर्शाई है।