पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
एक की नहीं हो सकी शिनाख्त
पुलिस ने जांच शुरू की
अमर उजाला ब्यूरो
लखीमपुर खीरी। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रेलवे लाइन पर दो युवतियों के कटे हुए शव पुलिस ने बरामद किए हैं। इसमें एक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
कोतवाली सदर क्षेत्र में महराजनगर रेलवे क्रासिंग से कुछ आगे पुलिस ने एक युवती का ट्रेन से कटा हुआ शव बरामद किया है। सूचना पर पुलिस के अलावा आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुुंच गए। हालांकि उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार मृतक युवती की उम्र लगभग 18 वर्ष है वह लाल रंग की सिलेक्स और कुर्ता पहने है।
ओयल खीरी। थाना क्षेत्र खीरी के ग्राम रुद्रपुर कलां निवासी वीर सिंह वर्मा की 28 वर्षीय पत्नी सुधा सिंह वर्मा का ट्रेन से कटा हुआ शव थाना क्षेत्र खीरी में ग्राम उमरिया के पास रेलवे लाइन से बरामद हुआ है। सुधा के शव के पास एक पर्स भी मिला है इसमें एक शीशा, कंघा और एक मोबाइल सेट मिला है। मोबाइल सेट के जरिए ही पुलिस ने महिला के घर वालों को घटना की सूचना दी। सूचना पाक र उसका पति मौके पर पहुुंच गया है। मृतका के पति वीर सिंह ने बताया कि सुधा मानसिक रूप से बीमार थी। वह घर से कुछ नाराज होकर निकली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।