ऊपर का हिस्सा गायब, कमर में बंधी है केन
नशीली गोलियां भी मिलीं, शव पोस्टमार्टम को भेजा
अमर उजाला ब्यूरो
पलियाकलां। थानाक्षेत्र के गांव चंबरबोझ के नाले में बहती हुई एक लाश रपटा पुल में अटक गई। लाश देखकर वहां अफरातफरी मच गई और लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने लाश को नाले से निकलवाया तो उसके ऊपर का हिस्सा गायब मिला। जिस कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बृहस्पतिवार को सुबह करीब नौ बजे चंबरबोझ गांव के पास बहने वाले नाले में एक लाश बहती हुई रपटा पुल से अटक गई। सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर बंशीनगर चौकी इंचार्ज हरनाम सिंह मौके पर पहुंच गए और लाश को निकलवाया। लाश के पेट के ऊपर का हिस्सा गायब मिला और उसके नीचे के हिस्से में रस्सी से एक केन बंधी हुई थी। तलाशी में कुछ नशीली गोलियां भी मिलीं। बता दें कि नाले में सुहेली नदी के उफान का पानी आता है। माना जा रहा है कि लाश कहीं दूसरी जगह से बहकर आई है। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।