पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
फर्जी सूचना की जांच में जुटी पुलिस
सिकंद्राबाद खीरी। नीमगांव के एक युवक ने कंट्रोल रूम के 100 नंबर पर फोन से गलत सूचना देकर नीमगांव पुलिस को खूब छकाया। फोन मिलने के बाद पुलिस घंटो तक घटना के बारे में जानकारी करती रही। आखिर में सूचना गलत होने पर पुलिस ने नंबर पता कर सूचना देने वाले की तलाश शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र नीमगंाव के एक युवक ने 100 नंबर पर सूचना दी कि गांव कैमा खुर्द में दो युवकों की बांके से काटकर हत्या कर दी गई है। वायरलेस पर सूचना मिलते ही एसपी प्रशांत कुमार ने एसओ केएन सिंह यादव से सूचना के संबंध में जानकारी ली। एसओ केएन सिंह यादव ने लखीमपुर से बेहजम चौकी प्रभारी शैलेष सिंह और थाने से अन्य फोर्स को तुरंत मौके पर रवाना किया। वे स्वयं भी लखीमुपर से रवाना हो गए। घंटो पड़ताल के बाद पता चला कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। एसओ ने बताया कि सूचना देने वाले युवक का नंबर पता चल गया है। उसके घर वालों ने बताया कि युवक ने शराब के नशे में गलत सूचना दी है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।