{"_id":"121-70082","slug":"Lakhimpur-70082-121","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u091c\u093f\u0924\u093f\u0928 \u0928\u0947 \u0926\u094c\u0930\u093e \u0915\u0930 \u0932\u094b\u0917\u094b\u0902 \u0915\u0940 \u0938\u092e\u0938\u094d\u092f\u093e\u090f\u0902 \u0938\u0941\u0928\u0940\u0902","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
जितिन ने दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनीं
Lakhimpur
Published by:
Updated Tue, 09 Jul 2013 05:32 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
मोहम्मदी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने परगना पिपरिया कप्तान के कई गांवों में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा सांसद निधि से कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
राज्यमंत्री जितिन प्रसाद पिपरिया कप्तान क्षेत्र के पड़सर, मूड़ा निजाम, रामपुर मदारी, बहादुरपुर, चठिया, बसखेड़ा, मझिगवां, मूड़ागालिब, करौंदा, हिम्मतपुर आदि गांवों में पहुंचे और ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। इस मौके पर सगीर, जावेद खां, राजवीर सिंह, वलीउल्ला खां, हामिद खां, नंबरदार, डॉ. फारुख खां, उदयराज सिंह, अमानतउल्ला, विरासत खां, लालाराम प्रधान, शिवपाल प्रधान, रसीद खां, मौला बख्श व यूसुफ ने उनका स्वागत किया। उनके साथ अवधेश चंद्र दीक्षित, जाकिर अली, कल्लू अवस्थी, मुजीबुर्रहमान, अनुज पांडे, सनी गुप्ता, अशफाकउल्ला खां, शाहिद अली, आशिक रजा समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मोहम्मदी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने परगना पिपरिया कप्तान के कई गांवों में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा सांसद निधि से कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
राज्यमंत्री जितिन प्रसाद पिपरिया कप्तान क्षेत्र के पड़सर, मूड़ा निजाम, रामपुर मदारी, बहादुरपुर, चठिया, बसखेड़ा, मझिगवां, मूड़ागालिब, करौंदा, हिम्मतपुर आदि गांवों में पहुंचे और ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। इस मौके पर सगीर, जावेद खां, राजवीर सिंह, वलीउल्ला खां, हामिद खां, नंबरदार, डॉ. फारुख खां, उदयराज सिंह, अमानतउल्ला, विरासत खां, लालाराम प्रधान, शिवपाल प्रधान, रसीद खां, मौला बख्श व यूसुफ ने उनका स्वागत किया। उनके साथ अवधेश चंद्र दीक्षित, जाकिर अली, कल्लू अवस्थी, मुजीबुर्रहमान, अनुज पांडे, सनी गुप्ता, अशफाकउल्ला खां, शाहिद अली, आशिक रजा समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।