लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lakhimpur Kheri News ›   भट्टराई और प्रचंड के काफिले पर पथराव

भट्टराई और प्रचंड के काफिले पर पथराव

Lakhimpur Updated Tue, 29 Jan 2013 05:30 AM IST
टायर जलाकर काले झंडे भी दिखाए

भारतीय एजेंट होने का लगाया आरोप, इस्तीफे की मांग
धनगढ़ी (नेपाल)। कैलाली जिले के धनगढ़ी शहर में पार्टी के जिला सम्मेलन में भाग लेने आ रहे प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई और नेकपा माओवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रचंड के वाहनों पर विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने पथराव किया और काले झंडे दिखाए। प्रधानमंत्री पर भारतीय एजेंट होने के आरोप लगाते हुए विपक्षी उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे। उन्होंने जगह-जगह टायर भी जलाए और बाजार को दो घंटे तक बंद रखा।
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई और अध्यक्ष पुष्पकमल दहल प्रचंड समेत उपप्रधान मंत्री नरायण काजी श्रेष्ठ हेलीकाप्टर से धनगढ़ी के बोराडांडी में स्थित नेपाली सेना के बैरक में उतरे थे। वहां से उन्हें धनगढ़ी में एकीकृत नेकपा माओवादी पार्टी के चौथे जिला सम्मेलन स्थल तक सेना की अगुवाई में ले जाया जा रहा था। मार्ग में राष्ट्र बैंक चौक के पास पहले से ही इकट्ठा कांग्रेस समर्थित और अन्य कई विपक्षी दलों के युवा कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया। एक पत्थर प्रधानमंत्री के वाहन की बॉडी में लगा और एक अध्यक्ष प्रचंड के वाहन के पहिये में। विपक्षी दलों के कार्यकर्ता काले झंडे भी दिखा रहे थे।

पथराव होते ही सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया। नेताओं के सुरक्षा घेरे को मजबूत कर सभी को सुरक्षित रंगशाला कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया गया।
विरोध कर रहे नेकपा एमाले, उसके युवा संघ, नेपाली कांग्रेस और उसके युवा संगठन, अखिल नेपाल राष्ट्रीय विद्यार्थी संगठनों के करीब पांच सौ कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर टायर जलाए और कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर नारेबाजी की। धनगढ़ी बाजार को करीब दो घंटे तक बंद रखा। खबर लिखे जाने तक किसी भी विपक्षी दल के कार्यकर्ता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

000
कांग्रेस और एमाले ही नहीं चाहते सहमति की सरकार
धनगढ़ी जिला सम्मेलन में बोले प्रधानमंत्री
चुनाव से डरती हैं दोनों ही पार्टियां
धनगढ़ी(नेपाल)। नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई ने कहा कि कांग्रेस और एमाले ही नहीं चाहती हैं कि सहमति की सरकार बने। दोनों पार्टी निर्वाचन से भी डरती हैं।
वह धनगढ़ी में हुए एकीकृत नेकपा माओवादी के चौथे जिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संविधान सभा के निर्वाचन के लिए कोई भी विकल्प नहीं है। कांग्रेस और एमाले ही सहमति सरकार नहीं बनने देना चाहती है और उन्हें निर्वाचन से भी डर लग रहा है। उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मियों की सुरक्षा को उनकी सरकार संवेदनशील है और उनको सुरक्षा देने को कटिबद्ध भी।
नेकपा माओवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड ने कहा कि इस समय पार्टी को नई रणनीति व नए विचार चाहिए। देश की राजनीति अवस्था के बारे में प्रचंड ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बैतड़ी, रोहतट सहित अन्य जिलों में सम्मेलनों के दौरान हजारों की भीड़ थी लेकिन धनगढ़ी में कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के चलते घरों में कैद हो गए।
विज्ञापन
सम्मेलन को उपप्रधानमंत्री नरायण काजी समेत तमाम नेताओं ने संबोधित किया। अध्यक्षता कैलाली जिला संयोजक शंकर चौधरी ने की। इस मौके पर पोलित ब्यूरो सदस्य एवं पूर्व मंत्री लेखराज भट्ट, केंद्रीय सदस्य एवं पूर्व सभासद सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed