पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
शहर में सफाई रखने की कवायद शुरू
पेयजल आपूर्ति बरकरार रखने को मंगाए जनरेटर
पॉलिथीन पर अंकुश और नालों से हटेगा अतिक्रमण
सिटी रिपोर्टर
लखीमपुर खीरी। नगर पालिका ने शहर को साफ सुथरा और सुंदर बनाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसके तहत 10 रेडीमेड यूरेनल मंगाए गए हैं, जो शहर के सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा कूड़ा उठाने के लिए छह टाटा ऐश टिपर, 60 हत्थू ठेलिया और 30 रिक्शा ठेलिया खरीदी गई हैं। सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव ने इनका विधिवत लोकार्पण किया। इस मौके पर नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी और सभासद मौजूद रहे।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि शहर में यूरेनल की समस्या को हल करने के लिए सिंटेक्स के 10 रेडीमेड यूरेनल मंगाए गए हैं। इनको शहर के दस सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित किए जाएंगे। कूड़ा निस्तारण के लिए तीस रिक्शा ठेलिया मंगाई गई हैं। इनके जरिए एनजीओ के माध्यम से घरों से कूड़ा एकत्र किया जाएगा। डॉ. इरा श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में पेयजल व्यवस्था को चुस्त बनाने के लिए नगर पालिका ने 30 केवीए का एक जनरेटर भी खरीदा है। जल्दी ही कुछ और हाईपावर जनरेटर खरीदकर स्ट्रीट लाइट को उससे जोड़ा जाएगा ताकि बिजली न रहने पर भी शहर की सड़कें रोशन रह सकें। नलकूप संचालन के लिए आटोमाइजेशन प्लांट भी लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए कैटिल कैचर, स्काई लिफ्टर के अलावा एक छोटी जेसीबी भी मंगाई जाएंगी जो गलियों में भी आसानी से कूड़ा उठा सकेगी। इससे नगर पालिका कार्यों को गति मिलेगी।
000
पॉलिथीन पर लगेगा प्रभावी अंकुश
नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव ने कहा कि शहर के लोगों से अपील की गई है कि वे पर्यावरण के लिए बेहद नुकसानदेय पॉलिथीन का प्रयोग तत्काल बंद कर दें। मार्च के बाद पॉलिथीन का प्रयोग करते पाए जाने पर नगर पालिका उससे जुर्माना वसूल करेगी। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन के प्रयोग पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा।
0000
75 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी
लखीमपुर-खीरी। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि नालों पर किए गए अतिक्रमण को सख्ती से हटाया जाएगा। अब तक शहर के नालों और तालाबों पर अतिक्रमण करने वाले 75 लोगों को नोटिस जारी की गई है। चेतावनी दी गई है कि निर्धारित अवधि में स्वत: अतिक्रमण न हटाने पर नगर पालिका सख्ती से अतिक्रमण हटा देगी।
000
पहले चरण में होगा छह पक्के नालों का निर्माण
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि पहले चरण में छह पक्के नालों का निर्माण कराया जाएगा। जिन नालों का निर्माण होना है उनमें बेहजम रोड, सीतापुर रोड पर भुइंया माता मंदिर के पीछे नाला, हिदायत नगर में नाला निर्माण व सीसी रोड का निर्माण, निर्मलनगर में निघासन रोड पर अजमेरी मस्जिद तक नाला निर्माण, निघासन रोड पर डॉ. बंगाली के सामने बड़े नाले का निर्माण व निरंकारी सत्संग भवन से बेहजम रोड तक नाला निर्माण शामिल है।