पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
विवादित भूखंड पर अवैध कब्जा को हुआ विवाद
पलियाकलां/मझगईं। क्षेत्र के ग्राम तिलोकपुर में खाली पड़े एक भूखंड पर कंडा पाथ रही महिलाओं को ट्रैक्टर ट्राली से पहुंचे करीब तीन दर्जन दबंगों ने बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। इन्हें अस्पताल पहुंचाकर घटना की नामजद तहरीर पुलिस को दे दी गई है।
तिलोकपुर ग्राम में बने एएनएम सेंटर के सामने ग्राम सभा की करीब 18 डिस्मिल जमीन वर्षों से खाली पड़ी है इस पर गांव की महिलाएं कंडा पाथती रहती हैं। बताया गया है कि ग्राम दुबहा, विष्नूपुर के एक सिख फार्मर ने कुछ राजस्व कर्मियों की सांठगांठ से इसका पट्टा करबा लिया था, जिस पर ग्रामीणों ने गहरी आपत्ति दर्ज कराई थी। यह प्रकरण फिलहाल तहसील प्रशासन के संज्ञान में भी है और उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों को जांचकर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है।
आज मध्याह्न एक ट्रैक्टर ट्राली में भरकर आए करीब तीन दर्जन फार्मरों ने कंडा पाथ रही आधा दर्जन महिलाओं को मौके से भाग जाने को कहा, लेकिन जब वे वहां से नहीं हटीं तो उनको मारा पीटा। जिसमें मूला देवी पत्नी गोकरन, रम्पा पत्नी दौलतराम, रामगुनी पुत्री चन्द्रिका, सावित्री पत्नी छैलबिहारी और आरती पत्नी रामू तथा एक अन्य घायल हो गईं। इस बीच किसी ग्रामीण द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों को डाट डपटकर मौके से भगा दिया। बाद में ग्रामीण घायल महिलाओं को लेकर अस्पताल पहुंचे और करीब एक दर्जन सिख फार्मरों को नामजद करते हुए करीब तीन दर्जन के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी। अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है। उधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि विवादित भूखंड के बारे में तहसील प्रशासन को पता है। महिलाओं के साथ मारपीट नहीं हुई। दूसरे पक्ष को समझा दिया गया है।