पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
गन्ना उपज बेचकर घर लौट रहे थे कृषक
महेवागंज-खीरी। गन्ना बेचकर ट्रैक्टर से घर लौट रहे तीन किसानों को बदमाशों ने बंधक बनाकर हजारों की नगदी और मोबाइल लूट लिए। पीड़ित किसानों ने चौकी पुलिस को तहरीर दी है। इंदिरा पार्क के पास तड़के चार बजे के बीच हुई इस वारदात से लोग दहशत में हैं।
फूलबेहड़ के गूम निवासी भरतलाल ट्रैक्टर-ट्राली से क्षेत्र की खंबारखेड़ा चीनी मिल को गन्ना बेचने आए थे। गन्ना अनलोड कर शनिवार तड़के वह ट्रैक्टर-ट्राली से घर जा रहे थे कि इंदिरा वन पार्क के निकट आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने भरत लाल को असलहे के बल पर काबू में कर लिया। भरतलाल के मुताबिक नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें मारपीट कर जेब में रखी बत्तीस सौ की नगदी और मोबाइल छीन लिया। वहीं पीछे से ट्रैक्टर लेकर आ रहे अन्य किसानों में बक्शीपुरवा निवासी कौशलेंद्र यादव और भुलभुलिया के विपिन से भी बदमाशों ने नगदी और मोबाइल लूट लिए। भुक्तभोगी किसानों ने चौकी पुलिस को तहरीर दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र में तड़के हुई इस वारदात से किसानों में भय व्याप्त हो गया है।