लखीमपुर खीरी। हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायमूर्ति रणविजय सिंह ने उच्च नैतिक आदर्श की वकालत करते हुए कहा कि न्यापालिका की रीढ़ ईमानदारी है। इसी से न्यायाधीश और अधिवक्ता की पहचान बनती है। वह जिला अधिवक्ता संघ की ओर से राजेंद्र प्रसाद वाटिका में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
जस्टिस वर्मा ने कहा अच्छा संभाषण करने की अपेक्षा अच्छा चरित्र बनाना जरूरी है। उन्होंने ईमानदारी पर जोर देते हुए कहा हमारे कार्य में पारदर्शिता और निष्पक्षता झलकनी चाहिए। सुलभ और सस्ते न्याय के प्रति बार और बेंच को जिम्मेदारी निभानी होगी। विशिष्ट अतिथि जिला जज छोटेलाल ने नई कार्यकारिणी को विश्वास दिलाया कि अच्छे माहौल में निश्चित ही गुणवत्तापरक कार्य होगा।
अध्यक्ष श्याम स्वरूप श्रीवास्तव ने कहा न्याय के वास्तविक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बार और बेंच का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के सम्मान से समझौता नहीं किया जाएगा। बार कौंसिल सदस्य अजय शुक्ला, एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन जेपी उपाध्याय, निवर्तमान अध्यक्ष रामाशीष मिश्र, मंत्री शिवभक्त मिश्र, वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश दुबे ने भी विचार रखे। संचालन मंत्री राजीव तिवारी अन्नू ने किया। कार्यक्रम में राजकुमार त्रिवेदी, चंद्र मोहन सिंह, हरीश श्रीवास्तव, दृगपाल गुप्ता, रामनरायन त्रिवेदी, प्रीतम सिंह बग्गा, प्रदीप सिन्हा, राकेश चंद्र पांडेय, वीरेंद्र रस्तोगी, कुंती त्रिवेदी, धीरज श्रीवास्तव, हंसराम वर्मा मुन्नालाल वर्मा, रमेश चंद्र, केके श्रीवास्तव, रामनरेश गौड़ सहित कार्यकारिणी के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।