पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
तिकुनियां। बारह बीघे जमीन के लिए ग्राम केंवटली निवासी चंद्रावती की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके भतीजे अजय को हिरासत में लिया है। घटना के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है।
थाना क्षेत्र के गांव केंवटली निवासी छंगा की मृत्यु छह वर्ष पहले हो चुकी थी। छंगा के कोई औलाद न होने के चलते उसने अपनी 12 बीघा जमीन भतीजे मंशाराम के नाम वसीयत कर दी थी। छंगा की पत्नी चंद्रावती अपने मायके पक्ष के भतीजों को देने की फिराक में थी। इसके चलते मंशाराम अपनी चाची से रंजिश मानने लगा था। जमीन-जायदाद कहीं हाथ से निकल न जाए इसके लिए मंशाराम ने घटना को अंजाम दे डाला। घटनास्थल का निरीक्षण डीएसपी महेेश कुमार ने किया। मृतका के भंाजे प्रभूदयाल ने नामजद रिपोर्ट मंशाराम व उसके पुत्र अजय कुमार के खिलाफ दर्ज कराई है। उधर, कोतवाली प्रभारी अजय यादव ने बताया कि घटना में नामजद मंशाराम के पुत्र अजय कुमार को हिरासत मेें लिया गया है तथा मंशाराम फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
तिकुनियां। बारह बीघे जमीन के लिए ग्राम केंवटली निवासी चंद्रावती की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके भतीजे अजय को हिरासत में लिया है। घटना के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है।
थाना क्षेत्र के गांव केंवटली निवासी छंगा की मृत्यु छह वर्ष पहले हो चुकी थी। छंगा के कोई औलाद न होने के चलते उसने अपनी 12 बीघा जमीन भतीजे मंशाराम के नाम वसीयत कर दी थी। छंगा की पत्नी चंद्रावती अपने मायके पक्ष के भतीजों को देने की फिराक में थी। इसके चलते मंशाराम अपनी चाची से रंजिश मानने लगा था। जमीन-जायदाद कहीं हाथ से निकल न जाए इसके लिए मंशाराम ने घटना को अंजाम दे डाला। घटनास्थल का निरीक्षण डीएसपी महेेश कुमार ने किया। मृतका के भंाजे प्रभूदयाल ने नामजद रिपोर्ट मंशाराम व उसके पुत्र अजय कुमार के खिलाफ दर्ज कराई है। उधर, कोतवाली प्रभारी अजय यादव ने बताया कि घटना में नामजद मंशाराम के पुत्र अजय कुमार को हिरासत मेें लिया गया है तथा मंशाराम फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।