पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
पलियाकलां(लखीमपुर खीरी)। सुबह सात बजे लखनऊ जाने वाली तिकुनियां-ऐशबाग पैसेंजर ट्रेन दोबारा शुरू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है। स्थानीय स्टेशन पर सुबह लखनऊ जाने वाली ट्रेन देखकर लोगों के चेहरे खिल गए। इसके साथ ही गोंडा-मैलानी, मैलानी गोंडा और ऐशबाग-तिकुनियां ट्रेन को भी बहाल कर दिया गया है।
रेल प्रशासन ने कोहरे के मद्देनजर तिकोनियां-ऐशबाग पैसेंजर ट्रेन संख्या 52339 समेत इस रूट की गोंडा मैलानी पैसेंजर संख्या 52259, मैलानी गोंडा पैसेंजर संख्या 52254, ऐशबाग तिकुनियां 52240 आदि चार अप और डाउन ट्रेनें बंद कर दी थीं। इससे यात्री काफी परेशान थे क्योंकि साधारण यात्री किराए में लखनऊ, सीतापुर और लखीमपुर जाने वाली यही एक ट्रेन सुलभ थी। अब सभी ट्रेन दोबारा चल जाने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है। उधर स्टेशन के बाहर स्थित दुकानदार भी इन ट्रेनों के चल जाने से काफी खुश हैं क्योंकि उनकी सबसे अधिक दुकानदारी इन्हीं ट्रेनों से होती थी। स्टेशन अधीक्षक एसपी गुप्ता ने इन ट्रेनाें के शुक्रवार से चलने की पुष्टि की है। सपा नगर अध्यक्ष दिनेश सिंह चौधरी ने हाल ही में रेल मंत्रालय को एक पत्र भेजकर इन ट्रेनों के संचालन की मांग की थी।
पलियाकलां(लखीमपुर खीरी)। सुबह सात बजे लखनऊ जाने वाली तिकुनियां-ऐशबाग पैसेंजर ट्रेन दोबारा शुरू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है। स्थानीय स्टेशन पर सुबह लखनऊ जाने वाली ट्रेन देखकर लोगों के चेहरे खिल गए। इसके साथ ही गोंडा-मैलानी, मैलानी गोंडा और ऐशबाग-तिकुनियां ट्रेन को भी बहाल कर दिया गया है।
रेल प्रशासन ने कोहरे के मद्देनजर तिकोनियां-ऐशबाग पैसेंजर ट्रेन संख्या 52339 समेत इस रूट की गोंडा मैलानी पैसेंजर संख्या 52259, मैलानी गोंडा पैसेंजर संख्या 52254, ऐशबाग तिकुनियां 52240 आदि चार अप और डाउन ट्रेनें बंद कर दी थीं। इससे यात्री काफी परेशान थे क्योंकि साधारण यात्री किराए में लखनऊ, सीतापुर और लखीमपुर जाने वाली यही एक ट्रेन सुलभ थी। अब सभी ट्रेन दोबारा चल जाने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है। उधर स्टेशन के बाहर स्थित दुकानदार भी इन ट्रेनों के चल जाने से काफी खुश हैं क्योंकि उनकी सबसे अधिक दुकानदारी इन्हीं ट्रेनों से होती थी। स्टेशन अधीक्षक एसपी गुप्ता ने इन ट्रेनाें के शुक्रवार से चलने की पुष्टि की है। सपा नगर अध्यक्ष दिनेश सिंह चौधरी ने हाल ही में रेल मंत्रालय को एक पत्र भेजकर इन ट्रेनों के संचालन की मांग की थी।