पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मतदाता दिवस के मौके पर निकाली जागरूकता रैली, नाटक मंचन और खेल प्रतियोगिताएं
लखीमपुर खीरी। मतदाता दिवस के मौके पर शहर के वाईडी डिग्री कॉलेज और भगवान दीन आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में रैली, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विचार गोष्ठियों के आयोजन किए गए। इस मौके पर युवाओं को मतदान का महत्व बताया गया तथा उन्हें मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया गया।
नगर के युवराज दत्त महाविद्यालय में मतदान के महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने मताधिकार के विषय में अपने विचार व्यक्त किए। इसके बाद क्रीड़ा शिक्षक योगेश कुमार के संयोजन में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य डॉ.आरके सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होेंने युवाओं को मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया और कहा कि वे मतदान करके ही देश के विकास में अपना योगदान कर सकते हैं। इस मौके पर क्रीड़ा शिक्षक योगेश कुमार, प्रवक्ता डॉ. सत्येंद्र दुबे, डॉ.जेएन सिंह, डॉ.सुभाष चंद्रा सहित तमाम लोग उपस्थित थे।
नगर के भगवान दीन आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने शहर के विभिन्न मार्गों पर जागरूकता रैली निकाली। इसके बाद विचार गोष्ठी और नाटक मंचन के कार्यक्रम किए गए। विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एडीएम वियोधन ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनवाना चाहिए। सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए मतदान का उपयोग आवश्यक है। यहां विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम राजबहादुर ने अधिक से अधिक मतदाता बनाने के लिए प्रेरित किया। यहां कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य डॉ.निरूपमा अशोक ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र जागरूक जनता से ही निर्मित होता है। अत: मतदाता के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन करना अनिवार्य है। कार्यक्र म का संचालन डॉ.सुरचना त्रिवेदी ने किया। इस मौके पर छात्राओं ने नाटक मंचन कर मतदान का महत्व बताया। रंगोली और स्लोगन जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की र्गइं।
गोला गोकर्णनाथ। राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर नगर पालिका परिसर में तहसीलदार केबी सिंह ने मतदान करने की शपथ ग्रहण कराई। मीनाक्षी अग्रवाल की अगुवाई में कृषक समाज इंटर कॉलेज, पब्लिक इंटर कॉलेज, सीजीएनपीजी महाविद्यालय, रोटरी क्लब, व्यापार मंडल, सामाजिक संस्थाओं तथा तहसील के लेखपाल, अधिकारी, कर्मचारियों ने शामिल होकर नगर के लखीमपुर मार्ग, खुटार मार्ग, मोहम्मदी मार्ग, अलीगंज मार्ग सहित नगर के तमाम मार्गों पर रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया।
इस मौके पर सुरेश कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार मिश्र, वेद प्रकाश गुप्त, रमाकांत मिश्र, कैलाशचंद गुप्ता, बालकृष्ण गुप्त, गोपाल कृष्ण शुक्ला, अवधेश जायसवाल, मौजूद रहे।
पलियाकलां। एक दर्जन से अधिक विद्यालयों के हजारों छात्र-छात्राओं ने हाथों में स्लोगन लिखी पट्टियां एवं बैनर लेकर शहर में करीब एक किमी लंबी जागरूकता रैली निकाली। वाद-विवाद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।
बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज, रामलीला बालिका इंटर कॉलेज, पलिया मांटेसरी स्कूल, गुरुनानक बालिका विद्यालय, सरस्वती देवी प्राथमिक विद्यालय, नवीन जूनियर हाईस्कूल, रामगोपाल नेकीराम जू. वे विद्यालय, रघुनाथ मेमोरियल प्राथमिक विद्यालय, स्वामी विवेकानंद जूनियर हाई स्कूल, सीनियर बेसिक विद्यालय पलिया आदि छात्र-छात्राएं रैली में शामिल हुए। 25 जनवरी को तहसील में आयोजित होने वाले मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
मोहम्मदी। मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाता जागरूक रैली, पीडी कालेज, जेपी इंटर कॉलेज, युगनिर्माण इंटर कॉलेज, स्वामी रामाश्रम इंटर कॉलेज आदि के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षिकों द्वारा निकाली गई। उपजिलाजिलाधिकारी सुल्तान अशरफ सिद्दीकी, तहसीलदार दशरथ कुमार, नायब तहसीलदार संगम लाल गुप्ता, कोतवाल मोहम्मदी डीपी सिंह ने प्रतिभाग किया। एसडीएम ने बच्चों को स्वल्पाहार वितरित किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य शिक्षक एबीएसए सुनील कुमार, सुभाष शुक्ला आदि मौजूद रहे।
निघासन। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज और जिला पंचायत इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मतदाता रैली निकाली। एसडीएम आरके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उधर, गर्ल्स चाइल्ड्स डे पर स्कूली बच्चों ने रैली निकाल कर कन्या भ्रूण हत्या पर विरोध जताया।
इस दौरान तहसीलदार अभिमन्यु वर्मा, चंद्रिका यादव, प्रधानाचार्य जयराम पांडे आदि शामिल रहे। उधर, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल के बच्चे सीएचसी परिसर में इकट्ठे हुए। सीएचसी प्रभारी डॉ राघवेंद्र वर्मा ने बच्चों को झंडी दिखाकर रवाना किया। अध्यापक श्रीप्रकाश यादव, सीताराम, डॉ आदर्श चौरसिया, महेश रावत, बीएन सिंह शामिल रहे।
00000000000000000000000
मतदाता जागरूकता को हुईं प्रतियोगिताएं
गोला गोकर्णनाथ। राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर गुरु हरिकिशन डिग्री कॉलेज में छात्र छात्राओं ने निबंध, रंगोली, पोस्टर और भाषण प्रतियोगिता में भाग लेकर मतदाताओें को जागरुक करने का संकल्प लिया। प्राचार्य डॉ निर्मल सिंह ने छात्र/छात्राओं को शपथ दिलाई। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।