सरस्वती विद्या निकेतन में आए ताइवानी विद्यार्थी
गोला गोकर्णनाथ। नगर के सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में ताइवान से आए 21 युवा छात्र/छात्राओं ने विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ उनकी दिनचर्या में भाग लिया।
ताइवानी छात्र/छात्राओं का दल दिल्ली से जूबिल और अमन अली के साथ विद्यालय में 23 जनवरी को आया। शुक्रवार को इस दल के ताइवानी सीन, यिनसिन, लिली, शेरी, विकी, नीसो, जूडी, रूबी, फायना, ऐन आदि ने बताया कि वे भारत में विद्यार्थियों के साथ रहकर उनके शैक्षिक क्रियाकलापों और खेलकूद की जानकारी लेने आए हैं। उन्होंने विद्यालय में प्रात:काल से ही प्रार्थना से लेकर विद्यालय अवकाश तक विद्यार्थियों के साथ रहकर जानकारी ली। ताइवानी विद्यार्थियों की टीम ने विद्यालय के विद्यार्थियों से शिक्षा व खेलकूद से संबंधित जानकारियां बांटीं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार त्रिपाठी एवं जूनियर विभाग की प्रधानाचार्य मधु त्रिपाठी ने बताया कि इस शैक्षिक सांस्कृतिक स्वास्थ्य एवं अन्य सोहार्द्रपूर्ण वातावरण का चिंतन करने वाली ताइवानी एजूकेशन ट्रिप के सदस्यों से विद्यार्थियों को भी ताइवान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।