पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
प्रांतीय निर्माण खंड-3 में 55 लाख रुपये से होना है संपर्क मार्ग का निर्माण
पीड़ित ठेकेदार ने लखनऊ में लिखाई रिपोर्ट, दो कर्मचारी नामजद
लखीमपुर खीरी। प्रांतीय निर्माण खंड-तीन द्वारा 55 लाख रुपये की लागत से बनाए जाने वाले संपर्क मार्ग के लिए ‘ए’ क्लास के एक ठेकेदार द्वारा मुख्य अभियंता लखनऊ के कार्यालय की निविदा पेटिका में डाला गया टेंडर ही गायब कर दिया गया। ठेकेदार ने गुरुवार को लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में लोक निर्माण विभाग के दो कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
बताते चलें कि जिले में वैद्यनाथपुरवा संपर्क मार्ग का निर्माण होना है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड तृतीय ने टेंडर आमंत्रित किए थे। पीडब्ल्यूडी ठेकेदार योगेंद्र गुप्ता ने बताया कि उन्होंने 21 जनवरी को मुख्य अभियंता मध्य क्षेत्र के लखनऊ कार्यालय से टेंडर खरीदे तथा 22 जनवरी को उसी कार्यालय में रखी पेटिका में डाले। इस दौरान निर्माण खंड तृतीय के कर्मचारी अनिल और लखनऊ कार्यालय में मौजूद रामदुलारे व कुछ ठेकेदार भी मौजूद थे। इसके बाद पेटिका सील कर दी गई। आरोप है कि जब निविदा की यह पेटिका लखीमपुर लाकर एसडीएम सदर के यहां खोली गई तो उसमे योगेंद्र गुप्ता द्वारा डाली गई निविदा नहीं मिली। योगेंद्र का आरोप है कि यहां कार्यालय में तैनात कर्मचारी प्रहलाद व रिज़वान हैदर ने चहेते ठेकेदारों को खुश करने के लिए उनके टेंडर को गायब कर दिया। उसी दिन अधिशासी अभियंता इरफान अहमद से शिकायत की। कार्रवाई न होने पर गुरुवार को लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया।
000000
कमेटी के सामने जब पेटिका खोली गई तो वह सील बंद थी। योगेंद्र की शिकायत मिली है। इसकी जांच की जाएगी। अगर किसी कर्मचारी द्वारा कोई गड़बड़ी करने की बात सामने आती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-इरफान अहमद, ईई निर्माण खंड-तीन