पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बसपा प्रदेशाध्यक्ष का संबोधन
लखीमपुर खीरी। बसपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री रामअचल राजभर ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा से देश के लोगों का विश्वास उठ चुका है। बहुजन समाज पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने सभी धर्मों का आदर और सम्मान किया है। सर्वजन वाली इस पार्टी की ही अगली सरकार केंद्र में बनेगी।
यहां एक बारात घर में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में 147 सीटों पर बीएसपी के उम्मीदवार एक हजार वोटों के अंतर से चुनाव हारे हैं। इससे साफ हो गया है कि हमारे लोगों ने वोट डालने में सुस्ती दिखाई है। अगर ऐसा न होता प्रदेश में फिर से बसपा की सरकार बनती। उन्होंने कहा कि केंद्र में अगली सरकार बसपा की बनेगी तथा मायावती देश की प्रधानमंत्री होंगी, तभी देश का सर्वांगीण विकास होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में बढ़चढ़ कर मतदान में भाग लेने का आह्वान किया।
जोनल कोआर्डिनेटर एवं एमएलसी आरएस कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश में कायम सपा की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। इस सरकार में दंगे हो रहे हैं। महिलाओं व बच्चियों की आबरू तक लूटी जा रही है। सम्मेलन को पूर्व मंत्री एवं जोनल कोआर्डिनेटर रामहेत भारती, गंगाराम अंबेडकर ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व श्री राजभर ने बूथ से लेकर जिला कमेटी तक के संगठन के कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर विधायक रोमी साहनी, विधायक शमशेर बहादुर उर्फ शेरू, पूर्व सांसद एवं धौरहरा लोकसभा प्रभारी दाउद अहमद, जिलाध्यक्ष प्रदीप गौतम, पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर गौतम, जिला उपाध्यक्ष मकसूद अली उर्फ गुड्डू, अटल शुक्ला, कार्यालय प्रभारी प्रमोद चौधरी, जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी आदि मौजूद रहे।
00000
बसपा प्रदेशाध्यक्ष रामअचल राजभर का पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ खैरमकदम किया। जिला यूनिट की ओर से उन्हें जहां 50 किलो की भारी भरकम माला पहनाई गई, वहीं जिला उपाध्यक्ष मकसूद अली उर्फ गुड्डू ने उन्हें संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति प्रदान कर सम्मानित किया।