पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
गर्ल्स चाइल्ड डे पर कार्यशाला और विचार गोष्ठियों के आयोजन
लखीमपुर खीरी। गर्ल्स चाइल्ड डे के मौके पर स्वास्थ्य विभाग ने एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में एक कार्यशाला का आयोजन किया। इसमेें लिंग अनुपात असमानता तथा भ्रूण हत्या रोकने जैसे विषयों पर चर्चा की गई।
कार्यशाला मेें सीएमओ डॉ.प्रभाकर सिंह ने गिरते लिंग अनुपात पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने सभी अल्ट्रासोनोग्राफी के संचालकों तथा सभी चिकित्सकों से अनुरोध किया कि वे किसी भी स्थिति में लिंग परीक्षण न करें। यहां ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के प्रभारी डॉ.नरेश कुमार बनौधा ने कहा कि लिंग अनुपात बिगड़ने से हमारे समाज के सामने दिक्कत उत्पन्न हो जाएगी। सामाजिक तानाबाना चरमरा जाएगा तथा अपराध बढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि भ्रूण का परीक्षण कराने वाली महिला, उसके तीमारदार और अल्ट्रासोनोग्राफी करने वाले डॉक्टर और अन्य स्टाफ को जेल हो सकती है। यहां उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि वे समाज के लोगों को इसके लिए जागरूक करेंगे। इस कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ.वीबी राम, डॉ.हर्ष शर्मा,डॉ.रविंद्र नाथ, डॉ.बीएन त्रिपाठी और एनआरएचएम के अभय त्रिपाठी सहित तमाम लोग उपस्थित थे।
इसके अलावा भगवान दीन आर्यकन्या इंटर कॉलेज में गर्ल्स चाइल्ड डे मनाया गया। यहां प्रार्थना स्थल पर छात्राओं को गर्ल्स चाइल्ड डे के विषय में बताया गया। यहां वाद विवाद और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता में ज्योति अवस्थी को प्रथम, कीर्ति महेंद्रा को द्वितीय और मानसी गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इनके अलावा सोनिया अग्रवाल और दीक्षा पांडे को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
मोहम्मदी/पसगवां। स्थानीय सीएचसी केंद्रों पर देश में लिंगानुपात पर चिंता व्यक्त करते हुए गोष्ठी का आयोजन किया गया। मोहम्मदी सीएचसी के अध्यक्ष डॉ. विजय सिंह व पसगवां सीएचसी के अध्यक्ष डॉ. गोपाल सिंह के नेतृत्व में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ. एसी गुप्ता, अश्विनी वर्मा, डॉ. सुशील, डॉ. एके सिंह, डॉ. अशोक यादव सहित तमाम स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
बिजुआ। गर्ल्स चाइल्ड-डे के मौके पर बिजुआ सामुदायिक केंद्र से रैली निकाली गई। रैली को ग्राम प्रधान गोविंदापुर सतेंद्र कुमार कयश्प ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें सरस्वती शिशु मंदिर के अलावा कई स्कूलों के छात्र शामिल रहे। सीएचसी प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने लोगों को बेटियों को बचाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। इस मौके पर डॉ. राजेश कुमार, डॉ. संकटा प्रसाद के अलावा आलोक मिश्रा मानिक, कपिल शर्मा, भूतेश कुमार, कुलभूषण लाल समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।