पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
घटना के बाद चालक फरार
लखीमपुर खीरी। खेलते-खेलते सड़क पर जा पहुंचे एक पांच वर्षीय बालक को एक जीप ने टक्कर मार दी। घायल अवस्था में परिवार वाले उसे यहां जिला अस्पताल ले आए जहां उसकी मौत हो गई।
खीरी थाना क्षेत्र के ग्राम चिकनी निवासी रामसेवक का पांच वर्षीय पुत्र रमाकांत गांव के कुछ छोटे बच्चों के साथ बुधवार की शाम खेल रहा था। खेलते-खेलते वह सड़क पर जा पहुंचा। इसी बीच वहां से गुजर रही एक जीप ने उसे टक्कर मार दी। घटना के बाद जीप चालक फरार हो गया। परिवार वालों के फोन पर समाजवादी एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। उससे बच्चे को परिवार वाले यहां जिला अस्पताल ले आए, लेकिन कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पीड़ित परिवार ने रिपोर्ट लिखे जाने के तहरीर पुलिस को दे दी है।
0000
बाइक सवार घायल
लबेदपुर। थाना निघासन के ग्राम लखनपुरवा निवासी तोताराम मौर्या (25) दुबहा रोड पर अपनी ससुराल से लौट रहा था। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। तोताराम की गंभीर दशा को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।